STR में दिखा रोमांचक वन्यजीव नज़ारा: T28 बाघिन और T26 बाघ आमने-सामने, झड़प के बाद साथ जंगल में ओझल
सीधी जिले के STR में रविवार की सुबह मॉर्निंग सफारी के दौरान पर्यटकों को रोमांचित कर देने वाला दुर्लभ नज़ारा देखने को मिला। दुबरी रेंज क्षेत्र में T28 बाघिन और T26 नर बाघ आमने-सामने आ गए, जिसके बाद दोनों के बीच कुछ क्षणों के लिए झड़प जैसी स्थिति बनी। बताया जाता है कि जैसे ही नर बाघ T26 की नज़र बाघिन T28 पर पड़ी, वह उत्तेजित हो उठा और गुस्से में दहाड़ने लगा। इस बीच दोनों के बीच हल्की-फुल्की झड़प देखने को मिली, लेकिन कुछ ही क्षण बाद दोनों एक साथ जंगल की तरफ निकल गए। इस दिलचस्प दृश्य को पर्यटकों ने अपने मोबाइल कैमरों में कैद कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
दुर्लभ दृश्य को कैमरे में कैद करने वाले पर्यटक आदित्य सिंह ने बताया कि यह क्षण बेहद अद्भुत और यादगार था। उन्होंने कहा कि अक्सर पर्यटक बाघों की एक झलक पाने के लिए घंटों इंतज़ार करते हैं, लेकिन रविवार की सुबह किस्मत से न सिर्फ दो बाघ दिखाई दिए, बल्कि उनके स्वभाव और प्राकृतिक व्यवहार को लाइव देखने का अवसर भी मिला।
इस पूरे मामले पर STR के डीएफओ राजेश कन्ना टी ने बताया कि नर और मादा बाघ के मिलने पर इस प्रकार का व्यवहार सामान्य है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तरह की झड़प में डरने जैसी कोई बात नहीं होती, यह बाघों के स्वभाव का हिस्सा है। डीएफओ ने यह भी कहा कि रिजर्व क्षेत्र में बाघों की संख्या बढ़ने के साथ ही अब उन्हें देखना पर्यटकों के लिए आसान होता जा रहा है, जिसके कारण यहां आने वाले विज़िटर्स की संख्या लगातार बढ़ रही है।
विगत कुछ महीनों में संजय टाइगर रिजर्व में बाघों की बढ़ती मूवमेंट और नियमित साइटिंग्स ने पर्यटकों के उत्साह को और बढ़ाया है। वन विभाग भी सुरक्षा और गाइडेंस को लेकर लगातार सक्रिय है, ताकि वन्यजीवों और पर्यटकों दोनों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
