आयुर्वेद कॉलेज रीवा में फेस संस्था ने आयोजित की CPR वर्कशॉप, जीवनरक्षक तकनीकों पर दिया गया प्रशिक्षण
जनसामान्य में जीवनरक्षक तकनीकों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से फेस संस्था रीवा द्वारा शासकीय आयुर्वेद कॉलेज, रीवा में CPR (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) विषय पर एक दिवसीय वर्कशॉप का सफल आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों में आम लोगों को सही समय पर सही सहायता देने के लिए प्रशिक्षित करना रहा। कार्यक्रम का संदेश था— “फेस के साथ जीवन संजीवनी सीपीआर— जागरूकता हर घर तक, सुरक्षा हर दिल तक।”
कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य श्री दीपक कुलश्रेष्ठ विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने फेस संस्था के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि आज के समय में CPR जैसी जीवनरक्षक तकनीक का ज्ञान प्रत्येक व्यक्ति के लिए अत्यंत आवश्यक है। कई बार अस्पताल पहुंचने से पहले ही मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है, ऐसे में यदि आसपास मौजूद व्यक्ति को सीपीआर का सही ज्ञान हो, तो किसी की भी जान बचाई जा सकती है।
वर्कशॉप में फेस संस्था की मास्टर ट्रेनर डॉ. प्रतिभा चतुर्वेदी ने सीपीआर की महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हृदय गति रुकने, सांस बंद होने या अचानक बेहोशी की स्थिति में सीपीआर किस प्रकार जीवन बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। इसके साथ ही उन्होंने सीपीआर की सही प्रक्रिया, सावधानियों और आपातकालीन स्थिति में अपनाए जाने वाले कदमों की विस्तृत जानकारी दी। प्रशिक्षण के दौरान उन्होंने प्रैक्टिकल डेमो भी प्रस्तुत किया, जिससे प्रतिभागियों को वास्तविक परिस्थितियों में सहायता करने की व्यवहारिक समझ मिली।
कार्यक्रम में फेस संस्था की ओर से डिप्टी मैनेजर एवं एच.आर. मैनेजर श्री जितेन्द्र गर्ग, एच.आर. एग्जीक्यूटिव प्राची मिश्रा तथा श्री प्रवीण मिश्रा भी उपस्थित रहे। उन्होंने संस्था द्वारा चलाए जा रहे सीपीआर जन-जागरूकता अभियानों की जानकारी साझा की और बताया कि फेस संस्था लगातार समाज के विभिन्न वर्गों को जीवनरक्षक प्रशिक्षण देने के लिए प्रयासरत है।
