Facebook fraud: दोस्त के नाम पर ठग लिए 60 हजार, सऊदी निवासी संजय की फर्जी ID से साइबर ठगों ने रची साजिश

August 2, 2025, 1:34 PM
2 Mins Read
107 Views
20250802 132759 News E 7 Live

Facebook fraud: दोस्त के नाम पर ठग लिए 60 हजार, सऊदी निवासी संजय की फर्जी ID से साइबर ठगों ने रची साजिश

 

Facebook fraud : साइबर ठगी के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है और अब इसका ताजा शिकार बने हैं मऊगंज के सोनवर्षा गांव निवासी शिवानंद पटेल। ठगों ने उसके विदेश में रहने वाले दोस्त संजय विश्वकर्मा के नाम पर फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उसे झांसे में लिया और कुल 60 हजार रुपए की ठगी कर डाली।

शिवानंद ने बताया कि उसका दोस्त संजय फिलहाल सऊदी अरब में रहकर नौकरी करता है। शुक्रवार को किसी अनजान आईडी से संजय के नाम और फोटो के साथ फेसबुक मैसेंजर पर संदेश आया। बातचीत के दौरान ठगों ने खुद को संजय बताकर कहा कि उसका वीजा खत्म हो गया है और वह मुश्किल में फंसा है। इसके बाद ठगों ने एक कथित एजेंट का नंबर भेजा और शिवानंद से एजेंट के खाते में पैसे डालने की गुहार लगाई।

सच्चे दोस्त की मदद की भावना से शिवानंद ने बिना ज्यादा पड़ताल किए दो किस्तों में 60 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। लेकिन जब उसने सीधे सऊदी में रह रहे संजय से संपर्क किया, तो पूरी साजिश का खुलासा हुआ। तब तक पैसे ठगों के हाथ लग चुके थे।

ठगी की जानकारी मिलते ही शिवानंद ने सबसे पहले नईगढ़ी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद शुक्रवार की शाम वह मऊगंज स्थित एसपी कार्यालय पहुंचा और पूरे घटनाक्रम की लिखित शिकायत सौंपी। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी ने त्वरित जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Facebook fraudपुलिस ने साइबर सेल को भी मामले में अलर्ट कर दिया है और ट्रांजैक्शन डिटेल्स के आधार पर जांच शुरू कर दी है। इस घटना ने एक बार फिर से सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल और ठगी के नए तरीकों को उजागर कर दिया है। पुलिस ने आमजन से सतर्क रहने और किसी भी वित्तीय लेनदेन से पहले पुष्टि करने की अपील की है।

Exit mobile version