fake cold drink: मध्य प्रदेश में अजब गजब करना में होते रहते हैं जहां मध्य प्रदेश एक बार फिर से सुर्खियों में बन गया है जहां ग्वालियर जिले में एक नकली फैक्ट्री का भंडाफोड़ पुलिस ने कर दिया है।
कोल्ड्रिंक्स के नाम पर पिला रहे केमिकल का ज़हर
fake cold drink: पुलिस को मुखबीर के द्वारा सूचना मिली थी कि नकली कोल्ड ड्रिंक की फैक्ट्री को यहां स्थापित किया गया है जहां यह ग्वालियर जिले में स्थापित है जहां पर ग्वालियर जिले में कोल्ड ड्रिंक के नाम पर केमिकल युक्त जहर लोगों को पिला रहे थे। यह कोल्ड ड्रिंक कहाँ-कहाँ बिक रही थी अभी इस बात की जानकारी नहीं हो पाई है पर यह कोल्ड ड्रिंक आपने भी जरूर पी होंगी।
नकली कोल्ड्रिंक्स बनाने वाली फैक्ट्री पर रेड
जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तत्काल पुलिस ने टीम का गठन किया जहां रेड की कार्यवाही भी की गई है। फैक्ट्री संचालक को भनक भी ना लगे इसके लिए चुपके से चारों तरफ से पहले उसकी घेराबंदी की गई फिर उसके बाद रेड की कार्यवाही की गई है जहां नकली कोल्ड ड्रिंक वाले फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में पुलिस की रेड
fake cold drink: दरअसल मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के ट्रांसपोर्ट नगर इलाके का है जहां पर ट्रांसपोर्ट नगर इलाके में यह फैक्ट्री संचालित हो रही थी। जहां पुलिस ने इसे बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया है हालांकि अब फैक्ट्री का आखिरी चरण चल रहा था क्योंकि गर्मी का मौसम लगभग अब खत्म हो रहा था।
PEPSI के Sting ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स पकड़ाई
fake cold drink : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोल्ड ड्रिंक के यहां कई नाम से बिक रही थी लेकिन सबसे अधिक पेप्सी और स्ट्रिंग बड़ी मात्रा में पकड़ाई गई है। इसके अलावा थम्स अप कोका-कोला और स्प्राइट भी काफी संख्या में मिली है जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है और अब खाद्य विभाग के टीम को भी सूचना दे दी गई है।
स्टिंग ब्रांड की नकली कोल्ड्रिंक्स बनाई जा रही थी
अपनी जानकारी के अनुसार सबसे अधिक रेड कलर में होने वाली स्ट्रिंग ब्रांड की नकली कोल्ड ड्रिंक यहां बनाई जा रही थी सिर्फ नाम और लेवल को चिपक कर सस्ते दामों में बना कर महंगे दामों में इसे बेचा जा रहा था।
केमिकल से बनाई जा रही थी Sting कोल्ड्रिंक्स
यही नहीं इस स्क्रीन को बनाने के लिए केमिकल का उसे किया जाता है जहां पर केमिकल भी भारी मात्रा में जब तक किए गए हैं। इसके अलावा बात करें कि वह ब्रांड स्टिंग की तो स्ट्रिंग कोल्ड ड्रिंक 20000 पैकेट में मिली है जो भारी मात्रा में पकड़ी गई है।
PEPSI कम्पनी की शिकायत के बाद हुई कार्रवाई
हैरानी की बात तो यह है कि पहले इसकी शिकायत हुई है जिसके बाद पुलिस और खाद विभाग की टीम एक्शन में आई है वरना पुलिस को भनक ही नहीं लगती कि यहां पर नकली फैक्ट्री स्थापित की गई है। बताया जा रहा है कि पेप्सी कंपनी की शिकायत के बाद यहां कार्रवाई हुई है।
CSP और बहोड़ापुर थानां पुलिस कर रहे कार्रवाई
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी के अलावा csp और बहुरापुर थाने की पुलिस भी कार्यवाही में जुटे रहे हैं।
ABHI नाम से रजिस्टर्ड कंपनी में बन रही थी नकली कोल्ड्रिंक्स
इसे भी पढ़े :-Divorce on road:बीच सड़क पर आबिद ने सना से कहा तलाक तलाक
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb