farmer found diamond:अचानक रंक से बन गया एक व्यक्ति राजा,गरीब किसान को मिल गया हीरा
पटी के हीरा खदान क्षेत्र में मिला 6.65 कैरेट का हीरा,किसान के घर में खुशी का रहा माहौल
हीरा कार्यालय में किसान ने हीरे को किया जमा।
farmer found diamond: मध्य प्रदेश में एक ऐसा शहर है जो हीरो की नगरी से विख्यात है जहां हीरा बहुत आयत मात्रा में पाया जाता है और यहां कभी भी कोई भी व्यक्ति अमीर या लखपति करोड़पति हो सकता है। देश भर प्रसिद्ध हीरो मंदिरों की नगरी पन्ना में फिर एक गरीब किसान देशराज आदिवासी आज फिर रंक से राजा बन गया है। गरीब की ऐसी किस्मत उस वक्त चमक उठी जब उसे खदान क्षेत्र पटी में एक चमचमाता हुआ 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला जिसे देख किसान व उसकी पत्नी की खुशी के मारे झूम उठे।
वही किसान देशराज आदिवासी निवासी गौरेया ककररहटी ने उक्त हीरे को हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है जिसे आगामी हीरा नीलामी में रखा जाएगा।
farmer found diamond: वही इस पूरे मामले में हीरा कार्यालय में पदस्थ हीरा पारखी अनुपम सिंह का कहना है कि पेशे से किसान देशराज आदिवासी ने हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर पटी क्षेत्र में हीरे की खदान लगाई थी जिन्हे कुछ दिन पूर्व 1 कैरेट 35 सेंट का हीरा मिला था जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था और आज फिर उन्हें 6 कैरेट 65 सेंट का हीरा मिला है जिसे हीरा कार्यालय में जमा किया गया है और आगामी नीलामी में रखा जाएगा।
इसे भी पढ़े :-Nsui ka hungama:कलेक्ट्रेट से सड़को तक हो रहा जोरदार हंगामा
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb