Khad sankat से जूझते किसान, अमिलिया गोदाम पहुंचे पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल
खेती किसानी के सीजन में Khad sankat की समस्या लगातार गहराती जा रही है। अमिलिया खाद गोदाम में भी किसानों को टोकन मिलने के बावजूद खाद नहीं मिल पा रही है। शनिवार की शाम और रविवार सुबह इस समस्या की गंभीरता को देखते हुए पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलेश्वर पटेल स्वयं गोदाम पहुंचे और किसानों से मुलाकात की।
टोकन मिलने के बाद भी खाली हाथ किसान
किसान संजय त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें टोकन 3 दिन पहले ही मिल गया था, लेकिन इसके बावजूद अभी तक खाद की एक भी बोरी नहीं मिली। उनका कहना है कि उनके जैसे सैकड़ों किसान हैं जो रोजाना गोदाम का चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन खाद के अभाव में निराश लौट रहे हैं। फसल की नाजुक स्थिति को देखते हुए यह समस्या किसानों की बड़ी चिंता का कारण बन गई है।
पूर्व मंत्री ने किया सीधा हस्तक्षेप
Khad sankat : किसानों की परेशानी देखकर पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल मौके पर ही सक्रिय हो गए। उन्होंने किसानों की शिकायतें ध्यान से सुनीं और तुरंत सियावल एसडीएम प्रिया पाठक को फोन कर पूरी स्थिति से अवगत कराया। पटेल ने प्रशासन से मांग की कि किसानों को शीघ्र खाद उपलब्ध कराई जाए ताकि फसल बर्बाद होने से बच सके।
एसडीएम ने दिए निर्देश
पूर्व मंत्री की पहल के बाद एसडीएम प्रिया पाठक ने तत्काल खाद वितरण व्यवस्था सुधारने के निर्देश जारी किए। उन्होंने साफ कहा कि जिन किसानों के पास टोकन हैं, उन्हें प्राथमिकता से खाद उपलब्ध कराई जाए।
किसानों में नाराजगी और उम्मीद दोनों
एक ओर जहां किसानों में खाद न मिलने से भारी नाराजगी है, वहीं पूर्व मंत्री के मौके पर पहुंचने और प्रशासन से सीधी बात करने से उन्हें राहत की उम्मीद भी बंधी है। किसानों का कहना है कि अगर जल्द खाद नहीं मिली तो उनकी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
No Comment! Be the first one.