---Advertisement---

Mp news:अपने शरीर का पिता और पुत्र ने कर दिया दान जाने खबर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Mp news : पिता के बाद बेटे ने भी किया देहदान ,जिले के दूसरे दधीचि बने सत्यनारायण

जलकर खाक होने से अच्छा मृत शरीर भी किसी के काम आए

एक वर्ष के भीतर पिता के बाद अब पुत्र ने भी किया ने भी किया देहदान

मौत के बाद भी शरीर किसी के काम आए, इससे बड़ा पुण्य कार्य और कुछ नहीं हो सकता।

Mp news : कहते है अगर हम मानव जीवन के जिंदा रहते किसी काम न आये ,लेकिन मौत के बाद ये शरीर देश के लिए देहदान देकर काम आएंगे ,,,इसी संकल्प में देहदान महादान के संकल्प को पूरा करते हुए पन्ना जिले के सलेहा निवासी वर्मा परिवार ने गुरुवार को अपने स्वजन की देह सतना मेडिकल कालेज को समर्पित कर दी जिससे गांव में देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी ,,,

पूरे परिवार ने लिया देहदान का संकल्प लिया है सत्यनारायण ही नहीं पूरे परिवार ने देहदान का संकल्प लिया है। हमें यह प्रेरणा अपने पिता से मिली। पिता का कहना था मृत्यु के बाद देह को खाक हो जाती है,इससे बेहतर हैं हमारा मृत शरीर किसी के काम आ जाए।

Mp news : आपको बता दे कि प्रेरणादायक यह है कि परिवार में एक वर्ष के भीतर दूसरी बार देहदान के संकल्प को निष्ठा के साथ पूरा किया है।सलेहा निवासी सत्यनारायण वर्मा (38) का बुधवार शाम लीवर में हुए संक्रमण के कारण निधन हो गया था।

वे रीवा के मेडिकल कालेज लीवर सिरोसिस बीमारी में इलाजरत थे देहदान से पहले देह को स्वजन और नजदीकी रिश्तेदारों ने अंतिम बार दिखया गया वही पूरी प्रक्रिया करने के बाद गुरुवार को सुबह 10 बजे सत्यनारायण वर्मा की देह को मेडिकल कालेज अस्पताल के सुपुर्द कर दिया गया।

आपको बता दे कि पन्ना दे पिछड़े इलाके से ऐसा मामला आपने आप मे अचंभित करता है अब यह देह अब मेडिकल कालेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के काम आएगी।पिता ने भी एक वर्ष पूर्व किया था देहदानः स्वजन के अनुसार सत्यनारायण वर्मा के पिता बिहारीलाल वर्मा (77) की देह भी एक फरवरी 2024 को सतना मेडिकल कालेज के सुपुर्द कर दी गई थी। एक वर्ष के भीतर ही पिता के बाद अब पुत्र की देह को स्वजन ने कालेज प्रबंधन को सुपुर्द किया है।

बिहारीलाल वर्मा शिक्षक थे। उन्होंने देहदान का संकल्प लिया था । पिता से प्रेरित होकर ही पुत्र ने भी देहदान का निर्णय लिया था। इस प्रेरणादायी कार्य से प्रभावित होकर सलेहा के अनेक लोगों ने देहदान का संकल्प लिया है। सतना मेडिकल कालेज में एक फरवरी 2024 के बाद अब तक पांच परिवार देहदान कर चुके हैं।

एस. के .त्रिपाठी (जिला चिकित्सा अधिकारी पन्ना)

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment