Umaria News: पेड़ पर चढ़ी मादा तेंदुआ, देखने उमड़ी भीड़

January 31, 2025, 7:02 PM
2 Mins Read
5 Views

Umaria News: पेड़ पर चढ़ी मादा तेंदुआ, देखने उमड़ी भीड़

उमरिया तपस गुप्ता 

Umaria News: बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के पनपथा बफर क्षेत्र के सलखनिया बीट के सेहरा हार में बुधवार को अचानक हड़कंप मच गया जब एक मादा तेंदुआ पेड़ पर चढ़ गई। इसे देखने के लिए ग्रामीणों और आसपास के लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। लोग मोबाइल से तेंदुए की तस्वीरें और वीडियो बनाने लगे, जिससे वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

 

Umaria News: घटना की सूचना मिलते ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व का वन अमला मौके पर पहुंचा और भीड़ को वहां से हटाने में जुट गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि तेंदुआ किसी खतरे के चलते पेड़ पर चढ़ी हो सकती है। ऐसे में उसे सुरक्षित नीचे उतरने के लिए शांत माहौल की जरूरत है।

 

भीड़ को हटाने में जुटा वन विभाग

 

Umaria News: भीड़ के कारण तेंदुए की स्थिति और तनावपूर्ण हो सकती थी, इसलिए वन अधिकारियों ने लोगों को वहां से हटाया। वन कर्मियों ने बताया कि जब तक तेंदुआ खुद सुरक्षित नीचे नहीं उतर जाता, तब तक उसकी निगरानी की जाएगी। इस दौरान आसपास के इलाकों में गश्त भी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

तेंदुए और इंसानों के बीच बढ़ता संघर्ष

 

Umaria News: बांधवगढ़ क्षेत्र में मानव और वन्यजीवों के बीच टकराव की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जंगलों में मानव दखल बढ़ने से तेंदुए और अन्य वन्यजीव रिहायशी इलाकों की ओर आ रहे हैं। वन विभाग लगातार लोगों को सतर्क रहने और वन्यजीवों से दूरी बनाए रखने की सलाह देता रहा है।

IMG 20250131 120201 News E 7 Live

Umaria News: वन अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि अगर भविष्य में किसी वन्यजीव को इस तरह देखें तो तुरंत वन विभाग को सूचना दें और खुद से कोई कदम न उठाएं। तेंदुए की सुरक्षा के लिए वन विभाग लगातार नजर बनाए हुए है, और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही वह सुरक्षित जंगल में लौट जाएगा।

Exit mobile version