First day of school: छात्र को स्कूल जाना नहीं था पसंद, 7वी क्लास की छात्रा ने 14 मंजिल से कूद कर की आत्महत्या..
इंदौर में 7 वी कक्षा मी पड़ने वाली छात्रा बिल्डिंग की 14 मंजिल से कूदकर किया सुसाईड छात्रा सुबह अपने पिता के साथ स्कुल जाने के लिए घर से निकली जहा पिता ने उसे बिल्डिंग के गेट तक छोड़ा था जहां छात्रा ने पास की बिल्डिंग से कूदकर आत्महत्या कर ली है।
First day of school: दरअसल आर्थिक राजधानी इंदौर में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हे जहा 7 वी में पड़ने वाली छात्रा अंजलि शर्मा ने अपने घर के पास की बिल्डिं की 14 वि मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली बता दे की लसूडिया थाना क्षेत्र के निपानिया स्थित डीबी सिटी 14 मंजिल की छात्रा से सातवीं क्लास की छात्रा ने आत्महत्या कर ली थी घटना में पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी मिले हैं बताया जा रहा है।
आज छात्रा अंजलि का आज स्कूल का पहला दिन था पिता उसे गेट तक भी छोड़ने आए थे लेकिन वह पास की बिल्डिंग में अचानक पहुंची और कूद कर आत्महत्या कर दी के पिता पुणे के रहने वाले हैं पिता ठेकेदार है इस चलते कई बार अलग-अलग शहरों में ट्रांसफर होना पड़ता है।
विशाखापट्टनम से इंदौर रहने आए थे इसी साल दोनों बच्चों का एडमिशन कराया था। अंजलि का भाई 11वी क्लास में पढ़ता है अंजलि का कोई दोस्त नहीं था और उसे स्कूल जाना भी पसंद नहीं था फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया दिया है।
पुलिस के मुताबिक अभी माता-पिता बयान देने की स्थिति में नहीं है। परिवार में हुई इस हादसे की क्षति के बाद परिवार सहम गया है।
इसे भी पढ़े :-selfie of death: सेल्फी ने ले ली 19 साल के युवक की जान
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb