Flood:उफनता नाला पार करते समय बाइक सहित बहे 2 युवक
दोनो युवक सुरक्षित
मड़ियादो के जामुन झिरिया का नाला है उफान पर
मड़ियादो थाना क्षेत्र की घटना
Flood: दमोह जिले के रजपुरा मार्ग पर जामुन झिरिया का उफनता नाला पार करने के दौरान बाइक सवार दो युवक पानी के तेज बहाव में बाइक सहित बह गए गनीमत रही कुछ दूरी पर दोनो युवक पार लग गए और बच गए।
घटना में दोनो युवक घायल हो गए और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई । बाइक सवारों के पानी मे बहने के वीडियो भी किनारे खड़े कुछ लोगो द्वारा बना लिए गए जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे। पानी में बहने वाले दोनो घायल युवक लुहारी गांव निवासी बताए गए। जो अमझिर से गांव वापिस लौट रहे थे।
रास्ते मे जामुन झिरिया का नाला उफान पर था,जल्दबाजी के चक्कर मे बाइक चालक ने उफनते नाले में बाइक डाल दी और हादसा हो गया।
इसे भी पढ़े :-Flood:बनास नदी में फसे 48 मजदूर और चरवाहे
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
No Comment! Be the first one.