Flood: बनास नदी में फसे 48 मजदूर और चरवाहे
जिला प्रशासन एवं रेस्क्यू टीम मौके पर
धसान नदी में बने टापू पर मजदूरी कर रहे थे मजदूर
अचानक तेज बहाव होने के कारण टापू मे फसे
शाम से बचाव कार्य हुआ शुरू अभी भी जारी
कुछ मजदूरों एवं चरवाहों को निकाला गया बाहर
Flood: छतरपुर जिले घुवारा क्षेत्र के ग्राम कुटोरा के पास धसान नदी में अचानक बाढ़ आ जाने से नदी के उस पार गए 48 चरवाहे और मजदूर फंस गए।
बताया जा रहा है की नदी के उस पर टापू नुमा स्थान पर मंदिर भी है जहां पर निर्माण कार्य चल रहा था। वहीं कई मजदूर अपने मवेशी चराने के लिए नदी के पार गए थे। अचानक धसान नदी का उफान पर आ गई और दोपहर 1:00 बजे से लगातार लगभग 48 लोग नदी के उस पार टापू नुमा स्थान पर फंस गए।
मामले की सूचना प्रशासन को दी गई, लेकिन रेस्क्यू टीम लगभग शाम 5:00 बजे के बाद पहुंची जिसके बाद लगभग 30 मजदूर और चरवाहों को रेस्क्यू कर सुरक्षित नदी के इस पर लाया गया है।
वहीं लगातार एनडीआरएफ की टीम के द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, मौके पर बड़ा मलहरा एसडीएम प्रशांत अग्रवाल और एसडीओपी रोहित के अलावा, प्रशासन और NDRF की टीम मौजूद है।
इसे भी पढ़े :-
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb