---Advertisement---

Sidhi flood:सीधी मे बाढ़ का कहर,सड़क-पुल डूबे, गांव बना टापू, लोग घरों में कैद

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi flood : ग्राम गाजर में बाढ़ का कहर: सड़क-पुल डूबे, गांव बना टापू, लोग घरों में कैद

Sidhi flood : सीधी जिले के गोपदबनास तहसील अंतर्गत ग्राम गाजर में रविवार को अचानक आई बाढ़ ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। गांव के पास बहने वाली नदी का जलस्तर एकाएक इतना बढ़ गया कि पुल और सड़क दोनों जलमग्न हो गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि गांव का मुख्य मार्ग पूरी तरह बंद हो गया, जिससे पूरा गांव एक टापू की तरह बनकर रह गया है। ग्रामीण अब अपने घरों में कैद होकर रह गए हैं।

ग्रामीण सुरेंद्र तिवारी ने बताया कि बीते दो दिनों से क्षेत्र में लगातार भारी बारिश हो रही है, जिससे नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। उन्होंने कहा कि हालात ऐसे हैं कि न सिर्फ गाजर गांव, बल्कि आसपास के गांवों तक का संपर्क भी टूट गया है। एम्बुलेंस और अन्य जरूरी सेवाएं गांव में नहीं पहुंच पा रही हैं। किसी भी आपात स्थिति में लोग पूरी तरह असहाय महसूस कर रहे हैं।

हालात पर नज़र रखते हुए एसडीएम गोपदबनास निलेश शर्मा ने कहा, “हम स्थिति पर लगातार निगरानी रखे हुए हैं। इस आपदा की घड़ी में लोगों से धैर्य रखने की अपील की जाती है। प्रशासन हरसंभव प्रयास कर रहा है कि ग्रामीणों तक जरूरी सेवाएं जल्द से जल्द पहुंच सकें। राहत और बचाव दल तैयार है, और जैसे ही जलस्तर घटेगा, सेवाएं बहाल कर दी जाएंगी।”

एसडीएम ने यह भी बताया कि फिलहाल पानी का स्तर तेजी से नीचे जा रहा है, जिससे उम्मीद है कि अगले कुछ घंटों में हालात सामान्य हो सकते हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक रूप से नदी या जलमग्न क्षेत्रों की ओर न जाने की सलाह दी गई है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment