कोहरे की चादर बनी हादसे की वजह, NH-135 पर खड़े ट्रक से टकराई पिकअप, बड़ा हादसा टला
मऊगंज जिले में राष्ट्रीय NH-135 पर रविवार सुबह घने कोहरे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए। हनुमना थाना क्षेत्र अंतर्गत दुबगवा मोड़ के पास कम दृश्यता के कारण एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराया। हादसा इतना अचानक था कि चालक को संभलने का मौका तक नहीं मिला। हालांकि राहत की बात यह रही कि दुर्घटना में पिकअप चालक और खलासी दोनों सुरक्षित बच गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रविवार तड़के इलाके में घना कोहरा छाया हुआ था, जिससे कुछ ही मीटर की दूरी पर सामने खड़ा वाहन दिखाई नहीं दे रहा था। इसी दौरान NH-135 से गुजर रही पिकअप को सड़क किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और पीछे से जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
हादसे में पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिस ट्रक से पिकअप टकराई, उसका रजिस्ट्रेशन नंबर MP 19 HA 2269 बताया गया है। दुर्घटना के बाद कुछ समय के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात प्रभावित रहा, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
सूचना मिलते ही हनुमना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात को नियंत्रित कर धीरे-धीरे सामान्य कराया। समय रहते कार्रवाई होने से किसी बड़े जाम या दूसरी दुर्घटना की स्थिति नहीं बनी।
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि हादसे की मुख्य वजह घना कोहरा और पिकअप चालक की लापरवाही रही। पुलिस ने बताया कि यदि वाहन चालक सावधानी बरतता और गति नियंत्रित रखता तो दुर्घटना टाली जा सकती थी।
