संजय टाइगर रिजर्व में फॉरेस्ट गार्ड का tiger से आमना-सामना, बाल-बाल बची जान, टूरिस्ट गाइड की जिप्सी बनी ‘जीवन रक्षक’!
संजय टाइगर रिजर्व के घने जंगलों में बुधवार सुबह एक ऐसा रोमांचक और खौफनाक दृश्य देखने को मिला, जिसे देखकर टूरिस्ट ही नहीं बल्कि वहां मौजूद फॉरेस्ट स्टाफ भी दंग रह गए। मॉर्निंग सफारी के दौरान गश्त कर रहे एक फॉरेस्ट गार्ड का अचानक tiger से आमना-सामना हो गया। सामने से दहाड़ते हुए बाघ को देख गार्ड ने सूझबूझ दिखाई और अपनी बाइक छोड़ पास से गुजर रही टूरिस्ट गाइड टीम की जिप्सी में कूद गया। इस तरह उसकी जान बाल-बाल बच गई।
यह घटना बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, फॉरेस्ट गार्ड नियमित गश्त पर जंगल के अंदर मोटरसाइकिल से निकला था। तभी अचानक झाड़ियों के बीच से एक विशाल बाघ निकलकर उसके सामने आ गया। देखते ही देखते बाघ ने गार्ड की बाइक के चारों ओर करीब आधा मिनट तक चक्कर लगाए, मानो अपने इलाके में किसी अजनबी की मौजूदगी पर नाराज़ हो। इस बीच, पास से ही सफारी पर निकली टूरिस्ट गाइडों की टीम वहां पहुंची। गार्ड ने मौके की नजाकत समझते हुए अपनी बाइक वही छोड़ दी और दौड़कर जिप्सी में सवार हो गया।
टूरिस्ट गाइड श्रीराम गुप्ता ने बताया, “हमारी आंखों के सामने यह सब कुछ हुआ। फॉरेस्ट गार्ड के सामने अचानक बाघ आ गया, वह घबराया लेकिन समझदारी से हमारी गाड़ी की तरफ भागा। यह उसके लिए डरावना पल था, लेकिन हमारे लिए जीवन का सबसे रोमांचक अनुभव।” टूरिस्ट टीम ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस मामले में संजय टाइगर रिजर्व के एसडीओ सुधीर मिश्रा ने कहा कि विभागीय स्तर पर जानकारी प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा, “जंगल क्षेत्र में गश्त करने वाले सभी कर्मचारियों को सुरक्षा को प्राथमिकता देने की सलाह दी जाती है। टाइगर रिजर्व क्षेत्र में tiger की सक्रियता लगातार बढ़ रही है, ऐसे में हर कर्मचारी को सतर्क रहना जरूरी है।”