Forest land:बाल बाल बचे विभाग के कर्मचारी,दबंगों ने मारने का किया प्रयास

July 28, 2024, 4:39 AM
2 Mins Read
10 Views
20240728 100619 News E 7 Live

Forest land : वन विभाग के अधिकारियों के उपर ट्रेक्टर चढ़ाने का किया प्रयास

Forest land : मध्य प्रदेश में लगातार अपराधियों के हौसले बुलंद होते हुए नजर आ रहे हैं जहां वन विभाग के अधिकारी के ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। मिली जानकारी के अनुसार फारेस्ट की जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे थे उस वक्त दबंग। जिन्होंने वन विभाग के अधिकरियों को ट्रेक्टर से कुचलने का प्रयास किया है।

वही वन विभाग के दो अधिकारी अमझोर वन परिक्षेत्र के डिप्टी रेंजर रमजान मोहम्मद व बनसुकली परिक्षेत्र सहायक दिलीप पयासी ने कूद कर खुद की जान किसी कदर बचाई। वही गांव के दबंग व्यक्ति संजय जैसवाल ने ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास कर वन कर्मियों पर हमला भी किया वा उनका मोबाइल भी छीनकर भाग गए।

मिली जानकारी के अनुसार अमझोर वन परिक्षेत्र के महुआ टोला कक्ष क्रमांक 450 फारेस्ट लैंड कब्जा कर ट्रेक्टर से खेती कर रहे दबंग संजय जैसवाल को रोकने गए वन कर्मियों के ऊपर ट्रेक्टर चढ़ा हाथापाई का मामला सामने आया है।

जहा इस पूरे मामले की सीधी थाने में शिकायत भी हुई है। जहा शिकायत के बाद भी सीधी पुलिस नही कर रही कार्यवाही का आरोप भी वन विभाग के कर्मचारी लगा रहे है। साथ ही मोबाइल छीनने व हाथापाई कर गाली गलौच का वीडियो भी सोसल मीडिया में तेजी से वायरल भी अब हो रहा है। वही सीधी थाना क्षेत्र के अमझोर वन परिक्षेत्र के महुआ टोला कक्ष क्रमांक 450 फारेस्ट लैंड की घटना बताई जा रही है।

इसे भी पढ़े :-Corruption:2.59 करोड़ के भ्रष्टाचार का आरोपी सहायक आयुक्त गिरफ्तार

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version