Online Fraud : क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर 24,563 रुपये की ठगी

February 2, 2025, 11:34 AM
2 Mins Read
4 Views

Online Fraud : क्रेडिट कार्ड एक्टिवेशन के नाम पर 24,563 रुपये की ठगी

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Online Fraud : उमरिया जिले के बिरसिंहपुर पाली वार्ड क्रमांक 8, मंदिर रोड निवासी युक्ति वासवानी एक ऑनलाइन ठगी का शिकार हो गईं। उनके मुताबिक, एचडीएफसी बैंक, शहडोल ब्रांच से जारी उनके क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के नाम पर अज्ञात व्यक्ति ने कॉल किया और जरूरी प्रक्रिया पूरी करने को कहा। कॉलर ने खुद को बैंक का अधिकारी बताते हुए कहा कि यदि कार्ड एक्टिवेट नहीं किया गया तो इसे ब्लॉक कर दिया जाएगा।

 

Online Fraud : युवती ने कॉलर द्वारा बताई गई प्रक्रिया का पालन किया और कार्ड एक्टिवेट करने के निर्देशों का पालन किया। इसके बाद उसे बताया गया कि कुछ दिनों में मेल पर पिन प्राप्त होगा। जब आज सुबह उन्होंने कस्टमर केयर से संपर्क कर पिन के बारे में जानकारी ली, तो बैंक ने चौंकाने वाली जानकारी दी। उनके खाते से 24,563.75 रुपये का लेन-देन हो चुका था, जिसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी।

 

Online Fraud : यह मामला साफ तौर पर साइबर ठगी का प्रतीत हो रहा है। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत संबंधित बैंक और पुलिस विभाग में दर्ज करा दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि अनजान कॉल और बैंकिंग जानकारी साझा करने से बचें।

IMG 20250131 120201 News E 7 Live

Online Fraud : पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ठगों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। वहीं, बैंक प्रशासन ने भी पीड़िता को हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version