एमपी मे दुष्कर्म :15 साल की नाबालिग के साथ पांच ने किया गैंग रेप

May 7, 2024, 10:36 AM
2 Mins Read
3 Views
20240507 155332 News E 7 Live

एमपी मे दुष्कर्म: शहडोल के संभागीय मुख्यालय सटे ग्राम कल्याणपुर, कोतवाली शहडोल के अंतर्गत आता है, यहां पर बीती देर रात 15 साल की एक किशोरी के साथ पांच अज्ञात लोगों के द्वारा सामूहिक गैंग रेप घटना निकलकर सामने आई है। जहा इस मामले में जो जानकारी पुलिस सूत्रों से मिली है उसके अनुसार किशोरी अपने किसी मित्र के साथ बीती शाम कल्याणपुर के पास जंगल में गई थी??, इसी दौरान कुछ और लोग भी वहां पर अचानक पहुंच गए, जिनके द्वारा किशोरी के साथ उन्होंने गैंग रेप की घटना को अंजाम दिया है।

एमपी मे दुष्कर्म : आपको बतादे की शहडोल में अभी बीते 3 दिन पहले ही ASI की हत्या हो गई थी, यह मामला अभी ठंडा ही नहीं हो पाया था कि एक और बड़ा मामला सामने आया है।

यह मामला और कहीं का नहीं बल्कि संभागीय मुख्यालय का है जहां पर शहडोल पुलिस जोन के ADGP के अलावा DIG शहडोल व पुलिस अधीक्षक , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जैसे तमाम पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी रहते हैं। जहा पुलिस लाइन में सैकड़ा भर से अधिक वर्दीधारी भी मौजूद है।वही इसके बावजूद मुख्यालय से ही सटे जंगल में बदमाश घटना को अंजाम दे रहे हैं। जहा अब कहीं न कही यह माना जा सकता है कि बदमाशों के मन से पुलिस का भय खत्म हो चुका है।

वही इस घटना की पुष्टि होने के बाद प्राथमिकी भी दर्ज की जा चुकी है और बदमाशों को चिन्हांकित कर गिरफ्तार करने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है । इस मामले में शहडोल पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने कहा कि जल्दी मामले का पूरा खुलासा होगा और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, उन्होंने कहा कि किसी भी स्थिति में जिले में बदमाशों को बढ़ने नहीं दिया जाएगा, साथ ही शांति व्यवस्था भी कायम रहेगी।

इसे भी पढ़े :-एक शब्द जिसमे होती है इतनी शक्ति की वह हर किसी को अपना बना देती है

यूट्यूब में खबरों को देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें:- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version