Umaria News: ग्राम पथरहटा में गांजा तस्करी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी

August 5, 2025, 6:41 PM
2 Mins Read
756 Views
IMG 20250805 184050 News E 7 Live

Umaria News: ग्राम पथरहटा में गांजा तस्करी का खुलासा,आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ जारी
उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र की कार्रवाई

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

उमरिया जिले के चंदिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पथरहटा में पुलिस ने गांजा तस्करी के एक मामले का खुलासा करते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया है इस मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए आरोपी से पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम पथरहटा निवासी अशोक साहू अपने घर में गांजा रखे हुए है और उसकी तस्करी की तैयारी कर रहा है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना हुई और आरोपी के घर की तलाशी ली गई, जहां बोरी में छिपाकर रखा गया गांजा बरामद हुआ।

पुलिस ने मौके पर ही गांजा की तौल कराई, जिसमें इसकी मात्रा 1 किलो 600 किलोग्राम पाई गई। आरोपी अशोक साहू, पिता भाई लाल साहू, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी ग्राम पथरहटा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने जब्त सामग्री का पंचनामा तैयार कर उसे विधिवत सील कर थाने लाया।

चंदिया थाना प्रभारी ज्योति शुक्ला ने बताया कि आरोपी से यह पूछताछ की जा रही है कि गांजा उसने कहां से प्राप्त किया और इसकी सप्लाई किन-किन स्थानों पर की जानी थी। संदेह है कि आरोपी किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। इस दिशा में भी जांच जारी है।

फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और आगे की पूछताछ जारी है। पुलिस उम्मीद कर रही है कि इस कार्रवाई के जरिए मादक पदार्थ तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हो सकता है।

Exit mobile version