Sidhi news: एक्सीलेंस कॉलेज की छात्राएं संभाग स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में बनी विजेता

October 5, 2024, 3:26 PM
One Min Read
8 Views
20241005141737 News E 7 Live

Sidhi news:उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार शासकीय कन्या महाविद्यालय सतना में संभाग स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन 3 एवं 4 अक्टूबर 2024 को किया गया।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news: प्रतियोगिता में रीवा, सतना, सीधी एवं शहडोल की महाविद्यालयीन महिला बैडमिंटन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। चारों टीमों के मैच एक दूसरे के बीच खेला गया जिसमें प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस संजय गांधी स्मृति शासकीय महाविद्यालय सीधी की छात्राओं ने प्रथम मैच में सतना को पराजित किया द्वितीय मैच में शहडोलऔर तृतीय मैच रीवा को भी पराजित कर विजेता बनी।

Sidhi news: संजय गांधी महाविद्यालय की ओर से श्रद्धा पटेल ने टीम का नेतृत्व किया। साथ ही आंचल सिंह, रंजना भुजवा और दीपिका सिंह ने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। श्रद्धा पटेल एवं आंचल सिंह का चयन राज्य स्तरीय महिला बैडमिंटन प्रतियोगिता के लिए हुआ है। छात्राओं ने यह उपलब्धि बैडमिंटन कोच कैलाश वर्मा के नेतृत्व में प्राप्त की। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पीके सिंह, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. रविंद्र नाथ सिंह, समस्त प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापकों ने इस उपलब्धि पर बधाई देते हुए खुशी व्यक्त की।

Exit mobile version