Sidhi news:महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए सरकार दृढसंकल्पितः विश्वामित्र

September 29, 2024, 10:34 AM
One Min Read
10 Views
20240929 102947 News E 7 Live

Sidhi news:हमारी सरकार समूह की महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ाना चाहती है।

संवाददाता-: अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:सरकार का दृढ़ संकल्प है की समूह से जुड़ी महिलाएं स्वावलंबी एवं लखपती बनें। उक्त आशय के विचार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने सीएलएफ सरौंधा एवं चरकी में आयोजित वार्षिक आम सभा में व्यक्त किए। ग्राम सरौंधा में चेतना सीएलएफ एवं चरकी में जागृति सीएलएफ की वार्षिक आम सभा का आयोजन हुआ।

Sidhi news:कार्यक्रम में राजेश सिंह सोमवंशी ब्लॉक प्रबंधक द्वारा समूह के कार्यों समूह की गतिविधियों एवं वार्षिक आम सभा आयोजन के उद्देश्यों के बारे में विस्तार से समझाया। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद अध्यक्ष प्रणव पाठक ने आमसभा आयोजन के लिए बधाई देते हुए समूह के कार्यों में हरसंभव सहयोग की बात कही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिहावल विधायक विश्वामित्र पाठक ने कहा की आज महिलाएं हर क्षेत्र में बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्म निर्भर बनाने के लिए हमारी सरकार हर संभव मदत कर रही है।

Exit mobile version