---Advertisement---

Sidhi news: युवाओं के भविष्य के साथ छलावा करना बंद करे सरकारः दादू

Abhinay Shukla

By Abhinay Shukla

Published on:

---Advertisement---

Sidhi news:मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस जिला इकाई सीधी द्वारा आज रोज़गार पंजीयन कार्यालय में सरकार के बेरोज़गारी के गलत आकड़े प्रस्तुत करने एवं युवाओं को रोज़गार मुहैया ना कराने के विरोध में मध्य प्रदेश युवा काँग्रेस जिला इकाई सीधी के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू के नेतृत्व मे ज्ञापन दिया गया।

संवाददाता अविनय शुक्ला (7723041705)

Sidhi news:ज्ञापन देते समय चर्चा के दौरान युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह दादू ने यह बताया की पीरियोडिक लेबर फोर्स के सर्वे के अनुसार मध्यप्रदेश में 1 प्रतिशत से कम बेरोजगारी है जो कि पूर्णतः निराधार है और इसका प्रमाण स्वयं कौशल विकास एवं रोजगार विभाग ने विधानसभा में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में दिया है।

Sidhi news: मध्यप्रदेश में पंजीकृत बेरोजगारों की संख्या 25,82,759 है और यह उत्तर 21 जून 2024 को दिया गया है, जिससे यह तो साफ होता है कि मध्यप्रदेश में 1 प्रतिशत बेरोजगारी नहीं 1 प्रतिशत से 10 गुना ज्यादा बेरोजगारी है, यह तो आपकी ही सरकार ने माना है इससे यह स्पष्ट है कि जो सर्वे आया है वह निराधार हैं। मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस कई बार यह मांग कर चुकी है कि 2023 चुनाव में भाजपा नेसंकल्प पत्र में 2 लाख 50 हजार सरकारी नौकरी दी जाएंगी कहा है, कृपया करके आप उन रिक्त नौकरियों पर युवाओं को नियुक्ति कर रोजगार देकर बेरोजगारी कम करने की पहल करें। युवा कांग्रेस इस ज्ञापन के माध्यम से सरकार से निवेदन करती है कि इस प्रकार के सर्वे का खंडन कर यथा स्थिति बताएं और मध्यप्रदेश के युवाओं के साथ न्याय करने का काम करें। और प्रदेश के उन लाखों युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा करें। जिससे मध्यप्रदेश के युवाओं की स्थिति परिस्थिति बदल सके, जिससे सर्वे एजेंसियों का फेक सर्वे का सच सबके सामने आए।

Sidhi news:वहीं युवाओं के साथ न्याय हो सके युवाओं को रोजगार दो बेरोजगारी के आंकड़े नहीं। उक्त कार्यक्रम में एनएसयूई प्रदेश महासचिव शिवांजय सिंह, एनएसयूई ज‌लाध्यक्ष सौरभ सिंह, शारदेन्दु तिवारी, नीलेश पाण्डेय उपाध्यक्ष, राज बहादुर विश्वकर्मा महामंत्री, रत्नीश सोनी, नगर अध्यक्ष, मनीष तिवारी, अंकित तिवारी, संगम चौहान, राजपाल गुप्ता, धीरेन्द्र जायसवाल, लल्लू सोंधिया, राजपाल गुप्ता, रुद्र गहरवार, ओम बघेल, सुनील सोंधिया, अमरीश तिवारी, शिवेंद्र सिंह, उत्तम सिंह, दिनेश रावत, मुकेश विश्वकर्मा, हिमांशु गुप्ता, पृथ्वी प्रजापति, ओंकार सिंह एवं अन्य युवा साथी सम्मिलित हुए।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
---Advertisement---

Leave a Comment