Business news : उमरिया में प्रथम UTL सोलर शोरूम का भव्य शुभारंभ

March 10, 2025, 10:30 PM
One Min Read
7 Views
IMG 20250310 WA0038 News E 7 Live

Business news : उमरिया में प्रथम UTL सोलर शोरूम का भव्य शुभारंभ

उमरिया तपस गुप्ता (7999276090)

Business news : जिले में ऊर्जा के क्षेत्र में एक नए युग की शुरुआत हुई, जब उमरिया के प्रथम UTL सोलर शोरूम का भव्य शुभारंभ किया गया। उद्घाटन समारोह में भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश प्यासी, भाजपा महामंत्री दीपक छतवानी सहित शहर के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Business news : शोरूम संचालक अमित गुप्ता ने बताया कि यहां ग्राहकों को सौर ऊर्जा से चलने वाले अत्याधुनिक उपकरणों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध कराई जाएगी, जिससे जिले में हरित ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में अतिथियों ने सौर ऊर्जा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे पर्यावरण संरक्षण और बिजली बचत का उत्तम माध्यम बताया।

Business news : इस अवसर पर बड़ी संख्या में नागरिकों, व्यापारियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उद्घाटन समारोह के दौरान सभी ने इस पहल की सराहना की और जिले में सौर ऊर्जा के विस्तार को लेकर उत्साह व्यक्त किया।

Exit mobile version