Gwalior news:ऑनलाइन गेम के जरिए सट्टा खेलने वाले आरोपी गिरफ्तार

August 25, 2024, 6:09 AM
2 Mins Read
3 Views
20240825 113554 News E 7 Live

Gwalior news : ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा लगवाने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है आरोपी जम्मू और तेलंगाना के रहने वाले हैं और ग्वालियर के तानसेन नगर इलाके में किराए पर फ्लैट लेकर इनके द्वारा यह सट्टा लगाया जा रहा था। फ्लैट कारण राठौर नाम के व्यक्ति द्वारा किराए पर लिया गया था और वही इस पूरे गिरोह का मुखिया बताया गया है।

Gwalior news : लेकिन पुलिस टीम के पहुंचते ही करण वहां से फरार हो गया, पकड़े गए आरोपियों से पुलिस द्वारा मोबाइल लैपटॉप राउटर्स और ऑनलाइन गेमिंग एप से जुड़ा सामान बरामद किया है फिलहाल पुलिस टीम इनसे पूछताछ करते हुए मुख्य आरोपी कारण राठौर की तलाश में लगी है.

दरअसल क्राइम ब्रांच को पिछले लंबे समय से लौटस 360 ऑनलाइन गेमिंग एप के जरिए सट्टा लगवाने की जानकारी मिल रही थी, पुलिस को सूचना मिली थी कि हजीरा थाना क्षेत्र के तानसेन नगर स्थित एक फ्लैट से यह है सट्टा लगाया जा रहा है जिस पर क्राइम ब्रांच की टीम ने छापामार कार्रवाई की तो फ्लैट से पांच आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार किए हैं।

गिरफ्तार आरोपियों में राजेश बनिया जम्मू, जतिन कुमार जम्मू, मोहम्मद सारिक हैदराबाद, मुनिस लोहार जम्मू और अनिल कुम्हार जम्मू के रहने वाले हैं पुलिस पूछताछ में पता लगा कि यहां ग्वालियर का रहने वाले करण राठौर द्वारा फ्लैट किराए पर लेकर यह ऑनलाइन सट्टा खिलवाया जा रहा था करण इन आरोपियों को ₹40000 प्रति माह का वेतन भी देता था.

सट्टे की ऑनलाइन गेम में रोजाना लाखों रुपए का सट्टा लगवाया जाता था ऐसे में क्राइम ब्रांच पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ कारण का हिसाब किताब पता करने का प्रयास कर रही है साथी मुख्य आरोपी कारण राठौर और उसके साथियों की पुलिस को अभी तलाश है।

Exit mobile version