Gwalior news:थार जीप से स्टंट करने वालो पर हुई कार्यवाही

September 6, 2024, 3:40 PM
2 Mins Read
4 Views
20240901 220133 News E 7 Live

Gwalior news : जीवाजी विश्वविद्यालय में थार जीप से स्टंट करने वाले युवकों पर कार्रवाई

विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने आज्ञा दो अज्ञात युवकों पर किया मामला दर्ज

Gwalior news : ग्वालियर शहर में एक VIDEO सोशल मीडिया पर सामने आया था।जिसमें एसयूवी में सवार युवक सड़क पर स्टंट करते हुए नजर आ रहे हैं।काले रंग की एसयूवी के बोनट पर एक युवक बैठा था।दूसरा ड्राइविंग सीट पर था, लेकिन कुछ ही देर बाद ड्राइविंग सीट पर बैठा युवक चलती गाड़ी से कूद जाता है।अब जीप सड़क पर बिना ड्राइवर के दौड़ती जा रही है।यह 19 सेकंड का VIDEO सोशल मीडिया पर आने के बाद तेजी से वायरल हो गया।

मामले को खंगालने के बाद पता चला कि रील JU(जीवाजी यूनिवर्सिटी) परिसर का था।पांच दिन बाद गुरुवार देर रात पुलिस ने खुद फरियादी बनते हुए एसयूवी पर सवार होकर रील बनाते दो युवकों पर मामला दर्ज किया है।पुलिस का मानना है कि जिस परिसर में यह बिना ड्राइवर की गाड़ी दौड़ाई गई वहां सड़क पर सैकड़ों छात्र व कर्मचारी रहते हैं।यह लोगों की जान को संकट में डालने वाली रील थी। अब पुलिस जीप के रजिस्ट्रेशन नंबर से आरोपियों की तलाश कर रही है।

इस मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने माना है कि रील बनाने के चक्कर में एसयूवी क्रमांक MP07 ZB-6999 कि दोनों युवकों ने कई लोगों की जिंदगी को खतरे में डाला है।जिस स्थान पर यह रील शूट की गई है वहां सड़कों पर हर दिन सैकड़ों छात्र, जेयू कर्मचारी व यूनिवर्सिटी में काम के लिए आने वाले बाहर के लोग मौजूद रहते हैं।इस मामले में विश्वविद्यालय थाना पुलिस का कहना है कि दो अज्ञात युवकों पर मामला दर्ज किया गया है।जीप के रजिस्ट्रेशन नंबर की आरटीओ से डिटेल निकालकर आरोपियों पर एक्शन लिया जाएगा।

हमारे यूट्यूब चैनल में खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें – https://www.youtube.com/@e7live

इसे भी पढ़े –https://newse7live.com/sidhi-corruption-buses-running-without-fitness-on-the-consent-of-transport-officer/

Exit mobile version