Gwalior news : ग्वालियर एक ऐसा शहर है जिसे ऐतिहासिक और हेरिटेज सिटी के रूप में जाना जाता है लेकिन इन दिनों इस शहर की कई सड़कें शराब पीने का अड्डा बन गई है. वही हालत ये है की शराब दुकान की जिस सड़क से होकर आप निकलेंगे वहां जाम छलकते हुए नजर आयेंगे. जहा शराबियों के डर से कई लोगों ने तो अपने रास्ते बदल लिए हैं।
Gwalior news: वही खुले आसमान के नीचे यानी बीच सड़क पर जाम छलक रहे है. जहा पीने वाले खूब पी रहे हैं और पीने का यह सिलसिला किसी वक्त का मोहताज नहीं है। जहा दोपहर से शुरू होकर यह महफिल शाम होते-होते शराब से सराबोर हो जाती है. वही सड़क के फुटपाथ पर छलकते जाम और शराबियों की यह तस्वीर ग्वालियर शहर की बताई जा रही है।
वही अब सरकार ने अहाते को यह सोचकर बंद किया था कि लोग शराब के नशे में बहकते हुए नजर ना आयें. लेकिन अहाते बंद करने की घोषणा करने वाले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन तस्वीरों को देखकर अब जरूर हैरान हो रहे होंगे. जहा ग्वालियर में ऐसी तस्वीरें आपको हर उस सड़क पर नजर आएंगी जहां शराब की दुकानें हैं.
एमपी की सरकार के कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाहा ने हाल ही में अब अपने एक बयान में यह कहा था की पीना है तो घर पर बैठकर ही पियें पर इसमें शराबियों का मानना है कि घर पर बीवी बच्चे नहीं पीने देते और पीने की आदत है तो फिर कहां पियें।
वही अब सड़क किनारे खुले में पीने वालों की ना तो कोई रोक-टोक है और ना ही मॉनिटरिंग पुलिस और प्रशासन की ओर से भी कोई जुर्माना होता दिखाई नहीं देता हालांकि आम रास्ते पर शराब पीना या किसी तरह से नागरिकों के लिए परेशानी खड़ी करना कानूनन अपराध है.
बावजूद इसके पुलिस की नजर में यह सब खुलेआम हो रहा है. वैसे तो खुले में शराबियों की अड्डों पर पुलिस की प्रतिक्रिया हम जरूर लेते लेकिन पहले लोगों तक हम यह तस्वीर इसलिए दिखा रहे हैं कि देखिए ग्वालियर में खुले में शराब पीना कोई जुर्म नहीं है.
Gwalior news: जहा एमपी के ग्वालियर में जिन इलाकों में शराबियों के अड्डे लोगों के लिए मुसीबत बने हुए हैं उनमें स्टेशन बजरिया, नाका चंद्रबदनी चौराहा , संभागीय कमिश्नरी रोड , एमएलबी रोड फूल बाग, शिंदे की छावनी, कंपू तिराहा, गुड़ा गुड़ी का नाका, महाराज बड़ा, गोविंदपुरी धर्मवीर पेट्रोल पंप , लक्ष्मीगंज , गोल पहाड़िया , अलकापुरी चौराहा जैसे लगभग 50 ऐसे अड्डे हैं जहां शाम को शराबियों की महफिल सजती है.
वही अब फरवरी 2023 में मध्य प्रदेश सरकार ने शराब के अहाते और शॉप बार बंद कर दिए थे. उसके बाद अब शराब की दुकानों की आसपास ही खुले में पीने वालों के अड्डे बन गए हैं . शराबियों की जमा बड़ी से परिवार के साथ निकलने वाले लोगों को बचकर जाना होता है या फिर वह अपने रास्ते बदल देते हैं क्योंकि खुली बोतल, गिलास में जाम और शराबियों से सजी महफिल लोगों में दहशत पैदा कर रही है. पीने वालों के ऐसे अड्डे खत्म नहीं कराए तो आने वाले दिनों में यह और भी मुश्किलें खड़ी करेंगे।