---Advertisement---

Gwalior news:अचलेश्वर लोग बनाने के लिए सभापति ने लिखा सीएम को पत्र

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Gwalior news : सभापति का सीएम को पत्र महाकाल की तर्ज पर अचलेश्वर लोक बनाने की करें पहल 

Gwalior news : प्रदेश में उज्जैन की महाकाल लोक की तर्ज पर अचलेश्वर रूप भी बनाना चाहिए यहां लगातार बढ़ती श्रद्धालुओं की भीड़ को देखकर सड़क पर यातायात बंद करने की जरूरत है,  इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर हाल ही में नगर निगम परिषद के सभापति मनोज सिंह तोमर ने अचलेश्वर लोक बनाने के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को पत्र भेजा है,

पत्र में कहा है कि प्राचीन अचलेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए देश भर से श्रद्धालु आते हैं। यहां एकाकी मार्ग है श्रद्धालुओं की संख्या ज्यादा होने से दिक्कत आती है। इसलिए इस क्षेत्र में वाहनों को प्रतिबंधित कर अचलेश्वर लोक बनाया जाए।

शनि और पीतांबरा के बाद अंचल में तीसरा लोक होगा

Gwalior news : ग्वालियर चंबल संभाग की मुरैना में शनि लोक,दतिया में पीतांबरा लोक बनाने का काम चल रहा है। केंद्र सरकार का पर्यटन मंत्रालय राशि देगा। अचलेश्वर लोक बनने के बाद यह अंचल का तीसरा लोक होगा।

सभापति मनोज तोमर की मुख्यमंत्री के नाम पत्र मे क्या लिखा

ग्वालियर नगर के लश्कर क्षेत्र में भव्य प्राचीन अचलेश्वर मंदिर स्थित है जो न केवल ग्वालियर वासियो बल्कि देश-विदेश में बसे लोगों की आस्था का केंद्र होकर यहां पर प्रतिदिन हजारों लोग द्वारा पूजा अर्चना की जाती है। इस तथ्य को दृष्टिगत रखते हुए मंदिर क्षेत्र को स्थानीय प्रशासन द्वारा एकाकी मार्ग घोषित कर यातायात प्रबंधन किया गया है। तथापि दर्शनार्थियों व स्थानीय वासियो द्वारा इस क्षेत्र में पूर्णता वाहन प्रतिबंधित कर महाकाल लोग की तरह इस क्षेत्र का सौंदरीकरण कर ही अचलनाथ लोक के रूप में विकसित करने की मांग की जा रही है।

श्री अचलेश्वर मंदिर जिसके चारों ओर परिवहन हेतु आवागमन के पर्याप्त विकल्प हैं। इसलिए इस क्षेत्र को वाहन मुक्त कर श्री अचलनाथ लोक के रूप में विकसित किया जाकर ग्वालियर को विशेष सौगात दी जा सकती है।

अतः आपसी अनुरोध है कि आवश्यक स्वीकृति प्रदान कर ग्वालियर को श्री अचलनाथ लोक के रूप में अतुलनीय सौगात देने की कृपा करें।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment