Gwalior news:पड़ोसी ने दूसरे पड़ोसी के घर पर किया हमला

August 20, 2024, 11:51 AM
2 Mins Read
4 Views
20240731 105426 News E 7 Live

Gwalior news : एक समुदाय के लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट

Gwalior news : मध्य प्रदेश के ग्वालियर में दूसरे समुदाय के एक दर्जन से ज्यादा लोगों ने पड़ोसी के घर पर पथराव करते हुए तोड़फोड़ कर दी और घर में घुसकर परिवार के सदस्यों से मारपीट की। हमले की वजह रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में विवाद होना बताया जा रहा है।घटना के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं।

वहीं पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की है। लेकिन फरियादी पुलिस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और एफआईआर में धाराएं बढ़वाने के लिए पुलिस की जनसुनवाई में पहुंचकर गुहार लगाई है।

Gwalior news : हर मंगलवार की तरह आज भी ग्वालियर में सिटी सेंटर स्थित एसपी ऑफिस में पुलिस की जनसुनवाई संपन्न हुई। जनसुनवाई में एक बीमार महिला को लेकर उसके परिवार के सदस्य हमलावरों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाने पहुंचे थे।

दरअसल 16 अगस्त की रात को जनकगंज थाना अंतर्गत गेंडे वाली सड़क पर रहने वाले दाता राम प्रजापति के घर पर दूसरे समुदाय के एक दर्जन से ज्यादा पड़ोसियों ने पथराव कर दिया, सीसीटीवी कैमरे तोड़ दिए और घर में घुसकर मारपीट की। फरियादी ने घटना के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपे हैं।

प्रजापति परिवार पर हमले के दौरान रक्षा बंधन पर घर आई दाताराम की बेटी अमृता प्रजापति भी घर में ही मौजूद थी। अमृता का कहना है कि आरोपी कल्लू खान, मन्नत खान, अजहर खान, नब्बो खान, सलमान और उसके अन्य साथी घर में घुस आए और मारपीट करते हुए मंगलसूत्र व सोने की चैन लूटकर ले गए हैं। इतना ही नहीं अमृता की मां को धमकी दी थी अगर पुलिस से शिकायत की तो परिवार को जान से मार देंगे।

इसके बाद से पड़ोसियों की दहशत के चलते अमृता की मां की तबियत खराब हो गई है। अमृता का कहना है कि दूसरे समुदाय के पड़ोसी परिवार से रास्ते को लेकर विवाद है। अमृता का आरोप है कि आरोपियों ने उसकी एक साल की बेटी को भी नहीं बख्शा है। मारपीट के दौरान धक्का लगने से मासूम भी चोटिल हो गई है।

अमृता ने चेतावनी दी है अगर आरोपियों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कार्रवाई नहीं की गई तो वो ससुराल नहीं जाएगी और जहर खाकर मर जाएगी। वहीं हमले के बाद अमृता के पिता दाताराम ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की थी। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध सामान्य धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था।

फरियादी और उसका परिवार पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं है और आरोपियों के विरुद्ध लूट या डकैती की धाराएं एफआईआर में बढ़वाने की मांग कर रहा है। इधर पुलिस ने फरियादी से शिकायती आवेदन ले लिया है और जांच किए जाने के बाद वैधानिक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version