Gwalior news:बदमाश के पैर मे पुलिस मारी गोली और किया गिरफ्तार

August 2, 2024, 3:43 AM
2 Mins Read
6 Views
20240731 105426 News E 7 Live

Gwalior news : ग्वालियर पुलिस ने अनीता गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश जादौन को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि 20 हज़ार का इनामी आकाश जादौन शहर से भागने की फिराक में है। देर रात 3:30 बजे शीतला माता रोड इलाके से आकाश जादौन गुजर रहा है।

Gwalior news: इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे घेर लिया पुलिस को देखकर आकाश ने फायरिंग की। क्राइम की मुस्तैद टीम ने भी काउंटर फायर किया। पुलिस की फायरिंग में एक गोली आकाश जादौन के घुटने में लगी जिससे वह मौके पर ही गिर पड़ा और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

घायल आकाश को पुलिस ने ग्वालियर के जयरोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। एसपी धर्मवीर सिंह यादव भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बदमाश का शॉर्ट एनकाउंटर करने वाली टीम को बधाई देते हुए इनाम देने की घोषणा की है।

Gwalior news : आपको बता दे की आकाश जादौन ने 29 जुलाई की शाम को माधवगंज थाना इलाके के प्रीतमपुर में अपने बेटे के साथ घर लौट रही अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या की इस वारदात में आकाश के साथ उसकी सहयोगी भी शामिल था हत्याकांड के बाद आकाश फरार हो गया था वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में जुट गई है।

धर्मवीर सिंह SP ग्वालियर ने जानकारी देते हुए बताया है की अनीता गुप्ता हत्याकांड के मुख्य आरोपी आकाश जादौन को शॉर्ट एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया है। क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि 20 हज़ार का इनामी आकाश जादौन शहर से भागने की फिराक में है। देर रात 3:30 बजे शीतला माता रोड इलाके से आकाश जादौन गुजर रहा है।

इस दौरान पुलिस ने नाकेबंदी कर उसे घेर लिया पुलिस को देखकर आकाश ने फायरिंग की। क्राइम की मुस्तैद टीम ने भी काउंटर फायर किया। पैर में गोली लगी है अस्पताल में भर्ती कराया हैमाधवगंज थाना इलाके के प्रीतमपुर में अपने बेटे के साथ घर लौट रही अनीता गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

हत्या की इस वारदात में आकाश के साथ उसकी सहयोगी भी शामिल था हत्याकांड के बाद आकाश फरार हो गया था वहीं पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर 20 हज़ार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। फिलहाल पुलिस आरोपी के दूसरे साथी की तलाश में जुट गई है।

Exit mobile version