Gwalior news:एसआई ने दिखाई रंगदारी तो ग्रामीणों ने पीटा,वीडियो वायरल

October 20, 2024, 12:01 PM
2 Mins Read
4 Views
20241020 115445 News E 7 Live

Gwalior news : पुलिस टीम पर हमले का वीडियो हुआ वायरल,एक ही परिवार के 4 सदस्यों को पुलिस ने किया नामजद

Gwalior news  : मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जहां पर पुलिस टीम के ऊपर एक परिवार की चार सदस्यों ने हमला कर दिया जिसके बाद जमकर दोनों पक्षों से लाठियां चलाएगी। वही परिवार जनों का आरोप है कि ऐसा ही रंगदारी कर रहा था और वह पैसे की माँग कर रहा था जिसके बाद उन्होंने उसके साथ पिटाई कर दी। लेकिन पुलिस का कहना है कि उसने पहले से मारपीट का प्लान बनाकर रखा था जब हम लोग समझाने गए तब उन्होंने हमारे ऊपर हमला कर दिया।

नामजद आरोपियों में दो पुरुषों सहित एक महिला और उसकी बेटी शामिल

Gwalior news : पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चार लोगों ने मिलकर उनकी पिटाई की है जिसमें दो पुरुष एक महिला और उसकी बेटी को शामिल किया गया है जहां सभी के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है.

लाठी – डंडों से लैस थे आरोपी महिला और उसके परिजन

पुलिस ने अभी बताया है कि सभी महिला और पुरुष लाठी और डंडे से ली थे उसके साथ ही महिला और उसके परिजन मुख्य रूप से उनके साथ पिटाई कर रहे थे। डंडों से उन्हें बुरी तरह से पिता और उनकी वर्दी को भी पकड़ा था।

मोहल्ले वालों को मंदिर में पूजा करने से रोकने के चलते एक महिला और उसके परिजन से विवाद होने की मिली थी पुलिस को सूचनाइसी सूचना पर मौके पर पहुंचे थे एस आई हरेंद्र भदौरिया और एक आरक्षक,

बीच बचाव करने के दौरान आरोपी हो गए एस आई हरेंद्र भदौरिया पर हावी,

नरवरिया परिवार के महिला और पुरुषों ने लाठियों से कर दिया एस आई पर हमला,

जवाब में एस आई ने भी दिखाए हाथ,

पुलिस ने एस आई हरेंद्र भदौरिया की शिकायत पर विमला नरवरिया, उसकी बेटी और रामू एवं श्याम नरवरिया के विरुद्ध किया केस दर्ज,

दूसरी FIR में मोहल्ले में रहने वाले लाल सिंह की शिकायत पर भी महिला और उसके परिजन के खिलाफ हरिजन एक्ट में कराया है प्रकरण पंजीबद्ध,

पुलिस टीम पर हमले का 57 सैकेंड का वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल,

शनिवार रात जती की लाइन की घटना,

हजीरा थाना क्षेत्र का मामला

Exit mobile version