मध्य प्रदेश में ओलावृष्टि से फसलें बर्बाद, उज्जैन में आहत किसान ने मौत को गले लगाया
उज्जैन : मध्य प्रदेश के मालवा क्षेत्र में मंगलवार को मावठा गिरा. इस दौरान तेज बारिश के साथ ओले गिरे. तेज हवाओं के साथ गिरे ओलों के कारण गेहूं और चने की फसलों को भारी नुकसान हुआ है. उज्जैन जिले के ग्रामीण इलाकों में तेज ओलावृष्टि के कारण गेहूं, आलू, लहसुन, प्याज, चने की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गईं. फसल बर्बाद होने से आहत माकड़ौन क्षेत्र में एक किसान ने मौत को गले लगा लिया.
फसल बर्बादी का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया
किसान ने फसल नष्ट होते देख मंगलवार रात को वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया और देर रात 12 बजे खेत पर जान दे दी. किसान द्वारा जान देने की घटना से पूरे जिले में हड़कंप मच गया. मौके पर पुलिस, प्रशासन एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पहुंचे.
