Harda accident: हरदा जिले के हंडिया थाना क्षेत्र के ग्राम ऊचांन घाट पर नर्मदा नदी में नहाने के दौरान डूबने से दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई है। जिसमें एक का शव ग्रामीणों ने शाम करीब छह बजे के आसपास नदी से निकाला। वही दूसरे शव को घटना स्थल से कुछ दूरी पर देर रात एसडीईआरएफ के जवानों ने ढूंढ निकाला।
Harda accident: मृतक अनिल पिता भगीरथ बास्कले (22) साल व रोहित पिता राजेश बास्कले (17) साल दोनों निवासी ग्राम बाबर नयापुरा के रहने वाले थे। जो अपने परिवार के साथ गंगा दशहरे पर नर्मदा स्नान के लिए गए हुए थे।
मृतक अनिल के भाई दिनेश ने बताया कि अनिल तीन भाइयों और एक बहन में सबसे छोटा भाई था। जो कि किसानी का काम करता था।
इसे भी पढ़े :-drowned in the river:रेत मे खेल रही दो बच्चिया नदी मे डूबी
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb