Heart attack:भरियो राधा रानी कहते-कहते एक कथा वाचक ने त्याग दिए प्राण

July 24, 2024, 9:36 AM
2 Mins Read
4 Views
20240724 150118 News E 7 Live

Heart attack: कथावाचक का कथा सुनाते व्यास पीठ पर अटैअ आने से हुआ निधन

Heart attack: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के पचोर में श्रीमद् भागवत कथा कर रहे हैं एक कथा वाचक का व्यास गद्दी पर ही अटैक आने से निधन हो गया। दरअसल उज्जैन के प्रसिद्ध कथावाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल कृष्ण महाराज
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर राजगढ़ जिले के पचोर क्षेत्र के ग्राम पडलिया अंजना में सद्गुरु सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित की जा रही श्रीमद्भागवत कथा में व्यास पीठ भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए मीठे रस से भरियोड़ी राधा रानी लागे… भजन गा रहे थे और श्रद्धालु नृत्य कर रहे थे।

एकाएक पंडित गोपाल कृष्ण व्यास गद्दी पर गिर पड़े। कथावाचक को गिरते देख श्रद्धालु और सेवा समिति के लोग उनके पास आए, लेकिन उनकी हालत खराब हो चुकी थी। पंडित गोपाल कृष्ण को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। रास्ते में ही उनका निधन हो गया।

पंडित गोपाल कृष्ण महाराज की आकस्मिक मौत से हर कोई दुखी है। कई भक्त बिलख-बिलख कर रोने लगे। पंडित गोपाल कृष्ण का पार्थिव शरीर उज्जैन ले जाया गया, जहां दमदमा से अंतिम यात्रा निकाली गई। उन्हें अंतिम विदाई देने सैकड़ों श्रद्धालु और अनुयायी आए।

लाइव में अचानक बंद हुई आवाज
कृष्ण

कथावाचक भागवताचार्य पंडित गोपाल महाराज के निधन का वीडियो भी टेलीकास्ट हो रहा था, जिसमें वे भजन सामने आया है। कथा का लाइव गाते और श्रद्धालु झूमते हुए दिखाई दे से भरियो राधा रानी…” भजन गाने रहे थे। गोपाल कृष्ण महाराज “मीठे रस लगे। भजन की धुन पर श्रद्धालु भक्ति भाव से झूमने लगे। सभी श्रद्धालु भजन सुनने में लीन थे कि अचानक गोपाल कृष्ण महाराज की आवाज बंद हो गई।

Exit mobile version