Flood: चुरहट बाजार में तेज बारिश से हुआ जलभराव, नगरीय प्रशासन की लापरवाही से चुरहट बाजार हुआ जलमग्न
Flood: सीधी। मध्य प्रदेश के सीधी जिला अंतर्गत चुरहट बाजार में 1 घंटे की तेज बारिश के कारण दिन गुरुवार दिनांक 5 सितंबर 2024 को जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई। तेज बारिश के कारण चुरहट बाजार के फुटपाथ में बैठे व्यापारियों के सामान जहां पानी में बह गए तो वहीं ढाल की ओर बनी दुकानों में घुटने तक पानी भर गया और आवागमन करने में लोगों को समस्या होने लगी।
Flood: चुरहट नगर के नेहरू तिराहे में सारा बाजार तेज बारिश के कारण जलमग्न हो गया, इसके पीछे नगरीय प्रशासन की पूरी लापरवाही सामने आ रही है। कारण यह है कि चुरहट बाजार में स्थित नाले को पूरी तरह से साफ नहीं किया गया है। चुरहट बाजार स्थित नाला पूरी तरह साफ न होने के कारण तेज बारिश से बाजार में संग्रहित होने वाला पानी पूरी तरह से निकल नहीं पाता है और बाजार में जल भराव की स्थिति निर्मित हो जाती है।
इसे भी पढ़े :- Latest mang tika : यह शानदार अट्रैक्टिव डिजाइन का मांग टीका करें ट्राई
यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb
Flood: चुरहट नगर के नगरीय प्रशासन की लापरवाही इस प्रकार से है कि नगर में कहीं भी किसी भी प्रकार से बारिश से निपटने के कोई प्रबंध नहीं किए गए हैं। इस कारण तेज बारिश के कारण होने वाले जलभराव से चुरहट नगर वासी काफी परेशान रहते हैं और आए दिन उन्हें बाढ़ का सामना करना पड़ता है। अब ऐसे में देखना यह है कि क्या नगरीय प्रशासन बाढ़ से निबटने के लिए कोई नए इंतजाम करेगा? या फिर नगरवासी इस समस्या से जूझते ही रहेंगे? नगर परिषद चुरहट के अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार की कोई व्यवस्था नहीं की जाती है, अपितु! सारी व्यवस्थाएं केवल कागजों में ही पूरी की जा रही हैं।
Report : Basant Gupta