Accident: भीषण सड़क हादसा: ज़ीरो ढाबा के पास तीन की मौत, दो घायल

February 6, 2025, 10:58 AM
2 Mins Read
6 Views

Accident: भीषण सड़क हादसा: ज़ीरो ढाबा के पास तीन की मौत, दो घायल

तपस गुप्ता (7999276090)

Accident: उमरिया। पाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे-43 पर ज़ीरो ढाबा के समीप बुधवार सुबह लगभग 7:30 बजे दो ट्रकों की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ट्रकों की टक्कर से मची चीख-पुकार

Accident: प्राप्त जानकारी के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब शहडोल की ओर से आ रहा ट्रक (MP-18-GA-3025) और उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक (MP-18-GA-5791) में जबरदस्त टक्कर हो गई। उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक में दो महिलाएं और एक युवती सवार थीं, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई।

घायल युवती तड़पती रही, समय पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस

Accident: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के दौरान युवती जीवित थी और दर्द से कराह रही थी, लेकिन एम्बुलेंस लगभग दो घंटे बाद पहुंची। समय पर इलाज न मिलने के कारण उसकी भी मौत हो गई। लोगों का कहना है कि यदि एम्बुलेंस समय पर आ जाती तो शायद युवती की जान बचाई जा सकती थी।

IMG 20250206 114345 News E 7 Live

घायलों को उमरिया जिला अस्पताल रेफर किया गया

Accident: हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवे पर लगे जाम को हटवाया। घायलों को तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद उमरिया जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों ट्रकों को जब्त कर लिया गया है।

स्थानीय लोगों में नाराजगी

Accident: इस दर्दनाक हादसे के बाद स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति नाराजगी देखी गई। उनका कहना है कि हाईवे पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इमरजेंसी सेवाओं की व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। लोगों ने मांग की है कि प्रशासन इस ओर ध्यान दे और हादसों को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए।

Exit mobile version