humanity put to shame:90 साल की मां को 25 km हाथ रिक्शे पर लाया पुत्र

June 14, 2024, 4:30 AM
2 Mins Read
3 Views
20240614 095535 News E 7 Live

humanity put to shame: 90 साल की बुजुर्ग मां को 25 किलोमीटर हाथ रिक्शे पर लेकर आया उसका बेटा 

देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस न मिलने से पैदल ला रहा था पुत्र

बीमार मां को तपतपाती धूप में रिक्शे पर लेकर आया पुत्र,परेशान देख समाजसेवी ने की मदद

humanity put to shame: पन्ना जिले में स्वास्थ्य विभाग की एक और बड़ा कारनामा बड़ी लापरवाही की दर्द भरी तस्वीरे ,,बतादे कि कि यहां एंबुलेंस और इलाज न मिलने से परेशान पुत्र ने देवेंद्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोड़कर लाचार पुत्र अपनी 90 साल की बुजुर्ग मां कमलाबाई चौधरी को रिक्शा पर लेकर 25 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय पन्ना लाया। पीड़ित पुत्र ने आरोप लगाए हैं कि उसकी मां जो की मानसिक रूप से विक्षिप्त है घर में अचानक गिर गई थी जिसे लेकर वह सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर पहुंचा जहां पहले उसका इलाज किया जब उसे दोबारा तकलीफ हुई तो वह फिर लेकर पहुंचा जिसके बाद स्टाफ नर्सो के द्वारा उसे जिला चिकित्सालय पन्ना जाने के लिए कहा बुजुर्ग ने एंबुलेंस के लिए गुहार लगाई लेकिन किसी कारणवश एंबुलेंस नहीं मिली तो पुत्र अपनी मां को रिक्शे में बैठकर 25 किलोमीटर दूर जिला चिकित्सालय लेकर चल पड़ा जब रास्ते में समाजसेवी ने उसे रिक्से पर मां को ले जाते हुए देखा तो पूरा वाक्य पूछा फिर उसके बाद समाजसेवी ने ऑटो बुलाकर उसकी मदद की और उसे जिला चिकित्सालय पन्ना में भर्ती करवाया।

humanity put to shame: बतादें कि महिला के पुत्र का आरोप है कि पहले तो उसे एम्बुलेंस के लिए कहा गया फिर मना कर दिया गया जिसके चलते उसने ऐसा किया वहीं मदद करने वाले समाजसेवी का कहना है कि उन्होंने रात के अंधेरे में जब एक महिला को रिक्शा पर ले जाते हुए देखा तो इसकी वजह पूछी और जो उससे बन पड़ी उसने मदद की वहीं इस पूरे मामले में जब सीएमएचओ डॉक्टर बी एस उपाध्याय से बात की तो उन्होंने मामले से पल्ला झाड़ने हुए कहा कि यह महिला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्र नगर ही नहीं पहुंची और मामले की जांच कर ने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

हालांकि यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पूर्व भी जिला चिकित्सालय में इस तरह की लापरवाहियां सामने आ चुकी हैं कहीं नाबालिक बच्चियों को एमएलसी करवाने के लिए 180 किलोमीटर दूर चक्कर लगाने पड़ते हैं तो पुलिस को भी एमएलसी करने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है अभी कुछ दिनों से लगातार जिला चिकित्सालय पन्ना मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है बावजूद इसके लापरवाहियां थमने का नाम नहीं ले रही हैं।

इसे भी पढ़े :-Mahila Shramik Yojana : महिलाओं को मिला सम्मान ₹5100 आए खाते में

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version