illegal clinic: राय क्लीनिक को प्रशासन की टीम ने किया सील

May 30, 2024, 2:40 AM
One Min Read
3 Views
20240530 080744 News E 7 Live

illegal clinic:बिना रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस के संचालित क्लीनिक को किया सील,जिला प्रशासन के जांच दल ने की कार्यवाही

illegal clinic: जबलपुर मे व्यावसायिक इकाइयों में नियमों का पालन जिला प्रशासन द्वारा गठित जाँच दलों में से एसडीएम रांझी के नेतृत्व में बुधवार को ग्राम बिलपुरा स्थित क्लीनिक का निरीक्षण किया और रजिस्ट्रेशन एवं लायसेंस सहित कई कमियां पाये जाने पर इसे सील कर दिया गया है।

एसडीएम रांझी रघुवीर सिंह मरावी के मुताबिक जाँच दल द्वारा ग्राम बिलपुरा स्थित राय क्लिनिक का निरीक्षण किया। इस क्लिनिक के संचालक डॉ जी पी राय एवं डॉ श्रीमती सीमा राय के पास एलोपैथी की डिग्री नहीं है, जबकि इलाज एलोपैथी पद्धति से किया जा रहा है।

illegal clinic: आवासीय क्षेत्र में संचालित इस क्लीनिक के पास फायर एनओसी और भवन निर्माण की स्वीकृति भी नहीं थी। यही नहीं क्लीनिक के संचालन के लिये जरूरी मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय का लायसेंस और रजिस्ट्रेशन भी नहीं था। क्लिनिक के अंदर मेडिकल स्टोर भी संचालित किया जा रहा था।

इस मेडिकल स्टोर में एलोपैथिक दवाइयां विक्रय के लिये रखी पाई गई, जबकि इसका लाइसेंस नवीनीकृत नहीं है । उन्होंने बताया कि इन सभी अनियमितताओं को देखते हुए राय क्लिनिक को सील कर दिया गया है।

इसे भी पढ़े :-टाइगर रिजर्व में मां के साथ बैठा नजर आया बघीरा के नाम से जाने वाला ब्लैक पैंथर

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version