---Advertisement---

india from space:अंतरिक्ष से आई भारत की खूबसूरत तस्वीर

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

india from space : अगर आप अंतरिक्ष में नहीं है और वहां से भारत की तस्वीर देखना चाहते हैं तो आपके लिए यह शानदार खबर होने वाली है। वैसे तो हर एक इंसान हवाई जहाज में चलना चाहता है लेकिन हवाई जहाज एक निश्चित दूरी तक उड़ान भर सकती है।

india from space :  जहां आज भी कई ऐसे यंत्र हैं जिसके द्वारा अंतरिक्ष में जाया जा सकता है जहां उसे सैटेलाइट और अन्य उपकरणों का नाम दिया गया है। हालांकि अंतरिक्ष में जाने के लिए कई देशों के द्वारा मेहनत की गई है और अपने-अपने सैटेलाइट छोड़े गए हैं।

लेकिन सेटेलाइट में दो का नाम काफी प्रसिद्ध है जिसमें भारत का इसरो और अमेरिका का नाशा शामिल है। जहां अमेरिका के नासा ने एक बेहद ही खूबसूरत तस्वीर भारत वासियों के लिए भेजी है।

अंतरिक्ष में गए सैटेलाइट को भारत की इसरो और अमेरिका की नासा हमेशा से तस्वीर भेजने का काम करते हैं जो भी कई क्षेत्रों में काम आते हैं। लेकिन इस बार की तस्वीर बेहद ही शानदार दिखाई दे रही है।

यह तस्वीर रात के समय लिखी है जो अंतरिक्ष से काफी खूबसूरत दिखाई देती है इसमें भारत के नक्शे के साथ ही साथ पाकिस्तान,अफगानिस्तान, नेपाल और श्रीलंका का भी नक्शा शामिल किया गया है। जिसने भी है तस्वीर देखी मंत्र मुग्ध रह गया इसीलिए इस प्रकार की फोटो को जरूर अपने कोलाज में शामिल करने के लिए लोग तत्पर रहते हैं।

india from space : हालांकि यह तस्वीर काफी सुर्खियां बटोर रही है जो कि आपको बेहद ही शानदार इसलिए भी दिखाई देती है क्योंकि आपको इसमें सितारे और खूबसूरत जड़ी हुई जैसे आपको इसमें देखी जा सकती है।  बड़ी-बड़ी फैक्ट्री सहित अन्य जगहों की लाइट काफी शानदार दिखाई देती है। जो ऐसी चमकती है मानव सितारे जमीन पर उतर आए हो। हल्की है फोटो कब की है इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है पर फोटो काफी सुर्खियां बटोर रही है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment