---Advertisement---

Indian history:पुराने ज़माने की क्रेन लोगो ने कहा वाह क्या तरीका था

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---
Indian history : इस क्रेन को देख हैरान हुए लोग, लोगों ने कहा वह क्या जुगाड़ था 

 

Indian history : भारत देश का इतिहास सदियों पुराना है यहां बड़े-बड़े महल से लेकर तोरण द्वार का निर्माण कराया गया था। यहां की संस्कृति सभ्यता को देखकर आप इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं, की उस जमाने का इंफ्रास्ट्रक्चर कैसे तैयार होता होगा।

200 फीट ऊंची मंदिरों का भी निर्माण इसी देश में कराया गया है उसके अलावा कई ऐसे गुंबज है जो आज भी अनोखे हैं उनका निर्माण किस प्रकार ढंग से किया गया होगा इस बात का पता नहीं लगाया जा सकता है।

Indian history : लेकिन करीब 300 साल पुरानी फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है। जहां आप इस बात को देख सकते हैं कि उस जमाने में अगर क्रेन नहीं होती होगी तो इस प्रकार के पत्थर और अन्य सामग्री उतनी ऊंचाई तक कैसे ले जा सकते थे।
 हाथियों से होती थी ढुलाई 

अगर किसी भी बिल्डिंग का निर्माण करना होता था तब क्रेन के बजाय हम अन्य चीजों का इस्तेमाल आज करते हैं। लेकिन एक जमाना ऐसा था जब यह सब साधन मौजूद नहीं थे। पत्थरों से बिल्डिंग का निर्माण होता था। लेकिन वह ऊंचाई तक पहुंच पाते थे इसका फोटो देखकर पता लगा सकते हैं। बिल्डिंग बनाने के लिए हाथियों का इस्तेमाल किया जाता था जहां पर हाथी अपनी सूंड के माध्यम से बड़े-बड़े पत्थरों को फंसा लेते थे और उसे उस स्थान पर ले जाते थे जहां उन्हें रखना है।

  महावत की होती थी इसमें भूमिका

हाथियों के इस कार्य के लिए महावत के द्वारा उन्हें ट्रेनिंग दी जाती थी। महावत उन्हें सिखाते थे कि किस प्रकार से पत्थरों को अपनी सूड में फसाना है और फिर दूसरे स्थान तक ले जाना है। इसके बाद इस प्रकार के कार्य आसानी से हो जाते थे और बिल्डिंग को खड़ी करने में एक बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका हाथी और महावत उठाया करते थे।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment