---Advertisement---

Indian history:अंग्रेजों के समय में ऐसे दिखता था ताजमहल

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---
Indian history:अंग्रेजों के समय में ऐसे दिखता था ताजमहल

 

Indian history : भारत देश अंग्रेजों का गुलाम हुआ करता था जहां अंग्रेज भारत देश के हर कोने पर राज करते थे जहां उसकी संपदा और गौरव पर भी वह अपना हक समझते थे।

Indian history : लेकिन कुछ बातें ऐसी थी जो भारत को विशालतम राष्ट्र के रूप में खुद को साबित करती थी। यहां ऐसे ऐसे अजूबे और ऐसे ऐसे ईमारते हैं जो आज बनाना लोगों के लिए संभव नहीं है। उस समय पर करोड़ों अरबो रुपए से बनकर तैयार होने वाले यह इमारत आज भी अक्षुण्य है और आज भी इसकी सुंदरता को देखकर लोग इसकी कायल हो जाते हैं।

आज एक ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है जो लगभग 175 साल पुरानी बताई गई है जिसकी फोटो ने अब लोगों के दिलों में जगह बना ली है।

 175 साल पुरानी है फोटो

आज जिस फोटो के बारे में हम आपको बताने वाले हैं वह फोटो आज की नहीं है बल्कि 175 साल पुरानी फोटो है जिसे अंग्रेज फोटोग्राफर ने अपने कमरे में कैद किया था और उसे फिर वायरल किया था। यह उस समय की बात है जब अंग्रेजों का हमारा देश गुलाम हुआ करता था और तब अंग्रेज यहां घूमने के लिए आते थे और इस प्रकार की हमारी संस्कृति और हमारी विरासत की फोटो को खींचकर सहेज कर रख लेते थे।

 खूबसूरत दृश्य के लोग हैं दीवाने

इस खूबसूरत है दृश्य को जिसने भी देखा वह दंग रह गया इसके लोग आज भी दीवाने हैं जहां खूबसूरत ही उसे और अलग बनाती है। ब्लैक एंड व्हाइट के रूप में यह फोटो जरूर है लेकिन इसकी सुंदरता को देखने के लिए उसे जूम करने की जरूरत नहीं है। उसकी कला शिल्प और उसका बेहतरीन उदाहरण ही उसे खास बनाता है जिसे देखकर लोग आज भी इसे अपनी आंखों से ओझल नहीं करना चाहते हैं।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment