---Advertisement---

Indian history:पहली बार चली थी यहां रेल,लोगों की उमड़ी थी भीड़

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---
Indian history:पहली बार चली थी यहां रेल,लोगों की उमड़ी थी भीड़ 

 

Indian history : भारत के समृद्ध साली इतिहास में एक नाम तब जुदा जब भारत देश में ट्रेन चलनी शुरू हो गई। भारत में ट्रेन की शुरुआत अंग्रेजों के माध्यम से की गई थी जहां पर अंग्रेज सामान को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए इस प्रकार की रेल का उपयोग किया करते थे।

Indian history :  हालांकि अंग्रेज भारत देश की समृद्ध साली संपदा को लूटने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल करते थे जो इतिहास में आज भी काले अक्षरों में लिखा गया है. अंग्रेजों ने भारत को लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी सभी जगह अंग्रेजों का राज हुआ करता था और वह खनिज संपदा से लेकर हीरे जवाहरात और यहां तक की अनाज तक लूट ले जाते थे.

वह ऐसा दौर हुआ करता था जब लोगों के सामने गरीबी भुखमरी सहित अन्य चीज भी आ जाए करती थी वही बीमारी से लोग मर जाते थे क्योंकि उनके पास इलाज करने के लिए पैसे तक नहीं होते थे। तब अंग्रेजों ने भारत में ट्रेन चलाई थी हालांकि उसे ट्रेन का सही इस्तेमाल तब हुआ जब भारत देश को आजादी मिली थी।

जहां लखनऊ से बरेली के लिए जाने वाली इस ट्रेन की पहली तस्वीर वायरल हुई है जो की सन 1940 ई के आसपास की बताई गई है. जब पहली बार रेलवे ने इस क्षेत्र में कदम रखा था तब आसपास के लोग भी ट्रेन को देखने के लिए यहां पर इकट्ठे हुए थे।

हालांकि अब शायद ही ऐसा देश का कोई कोना हो जहां ट्रेन ना गुजर रही हो. सुविधाओं का जाल इस कदर बीच क्या है कि अब लोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए कम समय में उसे दूरी को तय कर लेते हैं। हलकी यह फोटो वायरल हो रही है जिसमें उस समय की खुशी का ठिकाना लोगों के सामने अब नहीं रहा है।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment