---Advertisement---

Indian history:200 साल पुरानी यातायात की थी शानदार व्यवस्था

Manoj Shukla

By Manoj Shukla

Published on:

---Advertisement---

Indian history : यातायात की इस व्यवस्था के दीवाने थे 200 साल पुराने लोग

Indian history : भारत का इतिहास सदियों पुराना है जहां यातायात की व्यवस्था काफी पुराने समय से चली आ रही थी हालत यातायात का साधन धीरे-धीरे विकसित हुआ और हालात यह हुई कि आज इंसान हवा में उड़ रहा है।

बात करें पुराने समय की तो हाथी, घोड़े तथा ऊंट की सवारी इंसान एक दूसरे से दूसरे जगह पर जाने के लिए किया करते थे। लेकिन धीरे-धीरे समय बदला रूप बदला और आने जाने के लिए तथा सामान ले आने के लिए बैलगाड़ी का उपयोग किया जाने लगा। प्रवेश बदलता है क्या और लकड़ी के पहिए तथा लकड़ी के बाकी चीजों को ट्रॉली बनाकर इसका इस्तेमाल किया जाने लगा।

Indian history : आज हम आपके सामने लेकर आ रहे हैं 200 साल पुरानी एक व्यवस्था जिसे लोग आने जाने के लिए इस्तेमाल किया करते थे। इसमें दो बैल की जोड़ी काम क्या करती थी इसके अलावा एक बैल को भी इसमें इस्तेमाल किया जाता था। जहां उसके बाद लकड़ी के टुकड़ों को इकट्ठा किया जाता था।

इस पूरे लेख मे हम आपको बैलगाड़ी का वह स्वरूप दिखा रहे हैं जो यातायात के लिए काफी शानदार दिखाई दे रही है। बैलगाड़ी के इस स्वरूप में मूल चूल परिवर्तन आया है और आज वक्त आ गया है उसे समय का जब लोग बैलगाड़ी को छोड़ मोटरसाइकिल और यहां तक की बस के अलावा कार का उपयोग कर रहे हैं।

लेकिन अब लोग हवाई जहाज का उपयोग करते हैं जहां एक स्थान से दूसरे स्थान पर लोग जाते हैं इसके अलावा हवाई टैक्सी का भी उपयोग अब काफी चरण में आता हुआ दिखाई दे रहा है जहां पर अब अगले चरण में लोग हवाई टैक्सी का उपयोग एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए कर सकेंगे।

हालांकि यह फोटो 200 साल पुरानी से भी ज्यादा बताई जा रही है जब उसे समय लोग एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बैलगाड़ी का उपयोग करते थे जिसकी फोटो आज से पहले आपने कभी ना देखी होगी। इस फोटो को देखकर आपको उसे समय के परिवेश और परिस्थिति को जान सकते हैं और समझ सकते हैं कि यह कितनी मुश्किल भरी होती थी।

Follow On WhatsApp
Follow On Telegram
Manoj Shukla

Manoj Shukla

मै मनोज कुमार शुक्ला 9 सालों से लगातार पत्रकारिता मे सक्रिय हूं, समय पर और सटीक जानकारी उपलब्ध कराना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।

---Advertisement---

Leave a Comment