Indor crime:मंदिर निर्माण के नाम पर लिया गया 1100 का चंदा

July 24, 2024, 11:54 AM
2 Mins Read
6 Views
20240724 171752 News E 7 Live

Indor crime: इंदौर में मंदिर निर्माण के नाम पर लिया गया 1100 का चंदा पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया

एरोड्रम थाना क्षेत्र का है मामला

पुलिस पूरे मामले में जांच पड़ताल में जुटी हुई है

प्रकरण में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है

रहवासी द्वारा प्रकरण दर्ज कराया गया

फिलहाल पुलिस चंदे को लेकर जांच पड़ताल कर रही है

Indor crime: इंदौर में धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं लेकिन अब धार्मिक स्थल भी धोखाधड़ी की जड़ में आते हुए नजर आ रहे हैं।  ऐसे ही एक ताजा मामला एरोड्रम पुलिस द्वारा दर्ज किया गया है जिसमें भक्तों से मंदिर के विकास के लिए₹1100 रुपए चंदे के रूप में वसूले गए।

पूरे मामले में पुलिस के मुताबिक एरोड्रम थाना क्षेत्र स्थित श्री सिद्ध हनुमान मंदिर हजूरगंज में काफी प्रसिद्ध मंदिर है मंदिर को लेकर रहवासी गोविंदा अवस्थी द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है कि मंदिर ट्रस्ट के नाम पर रह वासियों से 1100 प्रत्येक घर से चंदा वसूल गया और मंदिर निर्माण और विकास की बात कही गई थी और इसी के साथ चंदे का रुपया स्वयं पर खर्च कर मंदिर पर चंदे को लेकर बोर्ड भी लगाया गया जिसके कारण तमाम लोगों की भावनाएं आहत हुई है।

पूरे मामले में पुलिस ने महेश विजय और प्रवीण नामक तीन व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 राजेश दंडोतिया, एडिशनल डीसीपी इंदौर

इसे भी पढ़े :-Heart attack:भरियो राधा रानी कहते-कहते एक कथा वाचक ने त्याग दिए प्राण

यूट्यूब चैनल मे खबरों को पाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें :- https://youtube.com/@e7live?si=_ra1dL4uV3BwVgYb

Exit mobile version