Indor news:बस ऑफिस में घुसकर अपराधियों ने की तोड़फोड़

November 16, 2024, 11:23 AM
2 Mins Read
4 Views
20241116 112206 News E 7 Live

Indor news : इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में एक बस के ऑफिस और बस में तोड़फोड़ की घटना सामना आई है ,फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है, तो वही पूरे ही मामला ट्रेवल्स संचालकों के बीच प्रति स्पर्धा से संबंधित बताया जा रहा है।

 

Indor news : पूरा मामला इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र के मुसाखेड़ी चौराहे का है ,मुसाखेड़ी चौराहे पर जय भवानी ट्रेवल्स की बस और उनके ऑफिस में तोड़फोड़ की घटना को कुछ बदमाशों के द्वारा अंजाम दिया गया है, साथ ही बस को ले जाने का प्रयास भी किया गया जिसके कारण पास में ही मौजूद एक डीपी में बस को ठोक दिया गया, जिसके कारण आसपास के क्षेत्र की बत्ती भी गुल हो गई है।

फिलहाल घटनाक्रम को अंजाम देने वाले आरोपी तोड़फोड़ को अंजाम देने के बाद ऑफिस में मौजूद कर्मचारियों के साथ भी मारपीट की, जिसके कारण एक व्यक्ति को गंभीर चोट भी आई है।

वहीं पूरे ही मामला ट्रेवल्स संचालक के बीच प्रतिस्पर्धा से संबंधित बताया जा रहा है, बता दे बस के ऑफिस में तोड़फोड़ की यह घटना जय भवानी ट्रेवल्स की बस और ऑफिस में की गई है, और उसके नजदीक ही मौजूद अन्य ट्रेवल्स के संचालकों के वहां पर काम करने वाले लक्की सहित अन्य लोगों ने इस तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है ,फिलहाल घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके में पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Indor news: तो वही मारपीट में घायल हुए युवक को इलाज के लिए एमवाय अस्पताल भेजा है वही आजाद नगर थाना प्रभारी नीरज मेढा का कहना है कि पूरे ही मामले में तोड़फोड़ और मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है और जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। अब देखने वाली बात है कि प्रशासन क्या कार्रवाई करता है,

Exit mobile version