Indrvati natya samiti : इन्द्रवती नाट्य समिति सीधी के बाल रंगमंच के कलाकार अनुभूति और अभिनय को मिला “बाल कलाश्री अवार्ड”
नेशनल चिल्ड्रेन थिएटर फेस्टिवल शादनगर तेलंगाना में सीधी के दो बाल कलाकार हुए सम्मानित
Indrvati natya samiti: इन्द्रवती नाट्य समिति “सीधी रंगमंच” हमेशा से उत्कृष्ट रंगमंच के लिए चर्चा में रहा है इसी कड़ी में अबकी बार 20 और 21 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले “नेशनल चिल्ड्रेन थिएटर फेस्टिवल” शादनगर हैदराबाद तेलंगाना में सीधी के बाल कलाकारों ने विनोद राई निर्देशित नाटक “नमस्कार जी नमस्कार” और नीरज कुंदेर व रोशनी प्रसाद मिश्र निर्देशित “कर्णभारम” की शानदार प्रस्तुति से सीधी का नाम रोशन किया है।
फेस्टिवल के समापन में देश के चर्चित और सक्रिय सात बाल कलाकारों को “बाल कलाश्री” अवार्ड से नवाजा गया है। जिसमें मध्यप्रदेश सीधी की अनुभूति कुन्देर व अभिनय कुन्देर भी शामिल हैं। बाल कलाकारों को सम्मानित किए जाने पर इन्द्रवती नाट्य समिति के संरक्षक डॉ अनूप मिश्र व इंजी आर बी सिंह ने खुशी जाहिर करते हुए बधाइयां दी है।
6 साल से कर रही हैं 12 साल की अनुभूति रंगमंच
12 वर्ष की अनुभूति पिछले 6 वर्षों से रंगमंच कर रही है, इन्होंने खंजरी, पांच दिन, बसदेवा, रानी चेनम्मा, मालविकाग्निमित्रम, चंदनुआ,तीन सयाने, सरू,भक्त आनंद, लतमरबा, बसामन मामा,चरणदास चोर,उजबक राजा तीन डकैत, कर्णभारम, नमस्कार जी नमस्कार सहित कुल 15 नाटकों में अभिनय किया है।
4 सालों में आठ नाटकों में लिया अभिनय ने भाग
वही 10 वर्षीय अभिनय कुन्देर 4 वर्ष से रंगमंची कर रहे है अभिनय ने तीन सयाने,भक्त आनंद, लतमरबा, बसामन मामा,चरणदास चोर,उजबक राजा तीन डकैत, कर्णभारम, नमस्कार जी नमस्कार सहित आठ नाटकों में अभिनय किया है।