inflammatory post:शोसल मीडिया पर आपत्ति जनक पोस्ट पर हुआ बवाल
inflammatory post: शाजापुर शहर में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने के मामले में एक ही वर्ग के दो पक्षों में जमकर विवाद हो गया। वहीं एक पक्ष के लोग थाना कोतवाली बड़ी संख्या मे पहुंचे और थाने का घेराव करते हुए आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उसके मकान तोड़ने की मांग कर रहे हैं और थाने पर जमकर हंगामा किया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर के एक मुस्लिम युवक ने सोशल मीडिया से एक नमाज अदा करते हुए मुस्लिम लोगों का फोटो सोशल मीडिया से लिया और उसमें एडिटिंग कर सूअर का फोटो लगाकर अपने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया जिसको लेकर मुस्लिम समाज के दूसरे पक्षों में इस पोस्ट को देखकर काफी आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में लोग थाना कोतवाली पहुंचे।
उक्त युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात पर अड़े रहे। इस दौरान पुलिस और मुस्लिम वर्ग के लोगों के बीच जमकर बहस बाजी भी हुई। वहीं मुस्लिम वर्ग के लोग संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही के साथ उसके मकान पर बुलडोजर चलने की मांग भी कर रहे हैं।
फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मुस्लिम वर्ग के एक पक्ष की रिपोर्ट पर कई धाराओ मे मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही मुस्लिम वर्ग के लोग थाने के बाहर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए हैं।
उनका कहना है कि उक्त पोस्ट करने वाले मुस्लिम युवक के मकान पर जब तक बुलडोजर नहीं चलेगी वह वहां से नहीं जाएंगे। समाचार लिखे जाने तक थाना कोतवाली शाजापुर में जमकर हंगामा जारी है।