Jai shree ram : एक निजी स्कूल में ‘जय श्री राम’ बोलने पर पाबंदी,केवल अंग्रजी में ‘गुड मॉर्निंग’ और ‘गुड ऑफ्टर noon’ ही बोलने की अनुमति
एबीवीपी ने स्कूल में घेराव कर जताई आपत्ति,थांदला थाने क्षेत्र के खवासा का मामला।
Jai shree ram : झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के खवासा गांव के एक निजी स्कूल में एक विवादास्पद मामला सामने आया है, जहां छात्रों को ‘जय श्री राम’ बोलने पर सजा देने की बात कही जा रही है। स्कूल के एक शिक्षक ने बच्चों को निर्देश दिया कि उन्हें केवल ‘गुड मॉर्निंग’ कहना होगा।
खवासा के एक निजी स्कूल में एक शिक्षक द्वारा बच्चों को जय श्री राम बोलने पर सजा देने का मामला गर्मा गया है। छात्रों ने जब यह बात अपने अभिभावकों को बताई, तो मामला और बढ़ गया।
इस घटना पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(एबीवीपी) ने स्कूल में पहुंचकर, कड़ी आपत्ति जताई है और स्कूल प्रशासन से तुरंत जवाब की मांग की है।
अभी तक इस स्कूल की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। स्कूल अपनी ओर से बयान देने से कतरा रहे है।