Mp news:बाल बाल बचे जीतू,कांग्रेस बोली साजिश का अंदेशा 

January 30, 2025, 4:29 PM
2 Mins Read
2 Views
20250130 162237 News E 7 Live

Mp news : बाल बाल बचे जीतू , कांग्रेस बोली साजिश का अंदेशा

Mp news : भोपाल-इंदौर हाइवे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी बाल बाल बच गए, हाइवे पर डंपर ने उनकी कार को ने पीछे से जोरदार टक्कर मारी, हादसा फंदा टोल टैक्स के पास हुआ, हादसे में जीतू पटवारी सुरक्षित हैं। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। हादसे में कांग्रेस नेताओं ने ट्विट कर इसे पटवारी की सुरक्षा में चूक बताया है।

फंदा टोल के पास हादसा, वाहन क्षतिग्रस्त

जानकारी के अनुसार, घटना के समय पूर्व मंत्री पटवारी अपनी कार से शहीद दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने भोपाल जा रहे थे। हादसे की सूचना तुरंत जिला कांग्रेस को दी गई। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वे तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे।

Mp news : यह हादसा लसूलिया के निकट फंदा टोल के पास हुआ है, कांग्रेस के जवाब में बीजेपी का कहना है कि कार में टक्कर हुई है, पुलिस ने उस चालक को गिरफ्तार किया है, कांग्रेस बेवजह इस हादसे को तूल दे रही है।

बाल-बाल बचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी

ट्रक ने मारी फॉर्च्यूनर को ज़ोरदार टक्कर

इंदौर से भोपाल आते समय हुआ हादसा

एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी एक सड़क हादसे में बाल-बाल बच गए ,इंदौर से भोपाल आते समय जीतू पटवारी की फॉर्च्यूनर जब फंदा टोल टैक्स के पास पहुंची तो पीछे से आ रहे एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने पीछे से फॉर्च्यूनर को टक्कर मार दी ,टक्कर इतनी तेज़ थी कि फॉर्च्यूनर पीछे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी ,हादसे के समय जीतू पटवारी आगे की सीट पर बैठे थे लेकिन फ़िलहाल वो हादसे में सुरक्षित हैं।

हादसे के बाद एमपी कांग्रेस ने जीतू पटवारी की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की

X पर पोस्ट करते हुए एमपी कांग्रेस ने लिखा कि ‘इंदौर-भोपाल हाईवे पर फंदा टोल के पास कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री @jitupatwari जी के वाहन को ट्रक ने टक्कर मार दी! प्रदेश अध्यक्ष जी और उनका स्टाफ सुरक्षित है! मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी @BJP4MP सरकार से पूर्व में भी पीसीसी चीफ की सुरक्षा को लेकर आग्रह कर चुकी है! हम पुनः इस दिशा में सरकार का ध्यान आकृष्ट कर रहे हैं।

भोपाल –

प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि मेरे साथ जो हादसा हुआ है, उसमें कोई षड्यंत्र नहीं है, ट्रक का ड्राइवर नशे में था उसे पुलिस के हवाले कर दिया है,इसमें कोई षड्यंत्र नहीं है,हमारे नेताओं की व्यक्तिगत भावना हो सकती है।गौरतलब है कि आज सुबह सिहोर और भोपाल के बीच में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की कार को पीछे से टक्कर मारी थी, जिसमें जीतू पटवारी बाल बाल बच गए।

Exit mobile version