Jhansi के सरकारी Teacher का Innovation! सिर्फ ₹2,900 में बनाया AI आधारित ‘Robot Teacher,
सुमन मैडम’, बच्चों की Learning में आया जबरदस्त बदलाव
सरकारी स्कूलों में Education Quality को बेहतर बनाने के लिए जहां करोड़ों रुपये खर्च होते हैं, वहीं Jhansi के एक सरकारी शिक्षक ने मात्र ₹2,900 में ऐसा Innovation किया है जिसने स्कूल एजुकेशन में हलचल मचा दी है। झाँसी के सरकारी स्कूल में पदस्थ शिक्षक मोहन्नालाल ने अपने प्रयासों और Creativity से AI आधारित ‘Robot Teacher’ – सुमन मैडम तैयार की है, जो बच्चों को न सिर्फ पढ़ाती है बल्कि उनसे Interactive Learning भी करवाती है।
‘सुमन मैडम’ दिखने में बिल्कुल एक Real Teacher जैसी लगती हैं। सबसे खास बात यह है कि उनके Face पर Expressions आते हैं, Eyes Blink करती हैं और Lips भी Move करते हैं, जिससे Students को ऐसा Real Experience होता है जैसे कोई असली Teacher उनके सामने बैठकर पढ़ा रही हो। इस Smart Teaching Model से बच्चों में Learning Interest बढ़ा है और वे Previous की तुलना में ज्यादा ध्यान से कक्षा में बैठ रहे हैं।
मोहन्नालाल ने बताया कि उन्होंने Software + Basic Hardware की मदद से इस AI Teacher को प्रोग्राम किया है। सुमन मैडम को Hindi और English दोनों भाषाओं में Chapters, Poems, General Knowledge और Moral Values पढ़ाने के लिए तैयार किया गया है। यह Students से Questions पूछती हैं, उनका Answer Listen करती हैं और अगर जवाब गलत हो तो Correct Answer Example सहित समझाती हैं।
स्कूल में जब पहली बार ‘सुमन मैडम’ ने Class ली तो बच्चे Surprised रह गए। कुछ Students ने इसे Magic समझ लिया, तो कुछ बच्चे बोल उठे – “अब पढ़ाई मजेदार हो गई!” Teachers के अनुसार, जिन Schools में Teachers की Shortage रहती है, वहाँ इस तरह की AI Technology बहुत उपयोगी साबित हो सकती है।
मोहन्नालाल के इस Innovation की जिले में खूब सराहना हो रही है। Education Department के अधिकारी भी इस Model को दूसरे सरकारी Schools में Implement करने पर विचार कर रहे हैं, ताकि Rural Areas में शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके।
