गणतंत्र दिवस पर कुसमी में पत्रकारिता का सम्मान: एसडीएम वी.के. आनंद ने e7live न्यूज़ के पत्रकार अमित श्रीवास्तव को किया सम्मानित
26 जनवरी गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कुसमी तहसील कार्यालय में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया, जहां समाजसेवी एवं e7live न्यूज़ के वरिष्ठ पत्रकार अमित श्रीवास्तव को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। यह सम्मान कुसमी एसडीएम वी.के. आनंद द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि, पत्रकार साथी और स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
एसडीएम वी.के. आनंद ने सम्मान प्रदान करते हुए कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तंभ पत्रकारिता समाज को सही दिशा देने का कार्य करती है। अमित श्रीवास्तव ने निष्पक्ष, निर्भीक और जिम्मेदार पत्रकारिता के माध्यम से कुसमी क्षेत्र की जनसमस्याओं को लगातार प्रमुखता से उठाया है। यही कारण है कि वे आम जनता और प्रशासन के बीच एक मजबूत सेतु बनकर उभरे हैं।
उल्लेखनीय है कि लगातार 7 वर्षों से अमित श्रीवास्तव को गणतंत्र दिवस के अवसर पर पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जा रहा है, जो अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि है। कुसमी क्षेत्र में छोटी-बड़ी सामाजिक समस्याओं से लेकर अपराध, सड़क दुर्घटनाएं, प्रशासनिक लापरवाही और राजनीतिक गतिविधियों तक—हर विषय पर उनकी गहरी पकड़ रही है। उनकी खबरों का असर न सिर्फ आम जनता तक पहुंचता है, बल्कि कई बार प्रशासन को भी त्वरित कार्रवाई के लिए प्रेरित करता है।
अमित श्रीवास्तव की पत्रकारिता की खासियत यह है कि वे जमीनी स्तर पर जाकर सच्चाई को सामने लाते हैं। चाहे ग्रामीण इलाकों की मूलभूत समस्याएं हों, पीड़ितों की आवाज हो या जनहित से जुड़े मुद्दे—उन्होंने हमेशा निडर होकर सच लिखा और दिखाया। E7live न्यूज़ के माध्यम से उन्होंने कुसमी को प्रदेश और देश स्तर पर पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई है।
सम्मान प्राप्त करने के बाद अमित श्रीवास्तव ने एसडीएम वी.के. आनंद और प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान उन्हें और अधिक जिम्मेदारी के साथ काम करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे आगे भी जनहित, सत्य और निष्पक्ष पत्रकारिता के मार्ग पर निरंतर कार्य करते रहेंगे।
