Sidhi news:पत्रकार अमित मिश्रा के चचेरे भाई का हुआ निधन

January 21, 2025, 5:06 PM
One Min Read
5 Views
IMG 20250121 WA0018 News E 7 Live

Sidhi news: पत्रकार अमित मिश्रा के चचेरे भाई का हुआ निधन क्षेत्र के लोग शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे

Sidhi news : मामला सीधी जिले के मझौली ब्लाक अंतर्गत मड़वास तहसील का है जहां पर मड़वास निवासी पत्रकार अमित मिश्रा के चाचा के लड़के पूर्व उपसरपंच राजेश मिश्रा उनके छोटे पुत्र सुभाष मिश्रा जो 25 वर्ष के थे पढ़ाई उनके द्वारा स्नातक तक कंप्लीट की थी जो बाहर रहकर नौकरी भी कर रहे थे।

घर आने के बाद किसी प्रकार का कोई विवाद कोई भी बात-बहस विवाद घर मे भाई एवं पिता मां से नहीं हुआ। लेकिन अचानक सुबह 20/1/ 2025 को सोमवार 7:30 बजे के करीब आम के पेड़ में फांसी का फंदा डालकर आम के पेड़ में झूल रहा था।

तभी घर के लोगों की नजर पड़ी और हल्ला गुहार करने पर सब घर के लोग फांसी के फंदे से उतारकर मझौली हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। तब तक डॉक्टर ने देखकर मृत घोषित कर दिया मड़वास पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस द्वारा मर्ग कायम करते हुए पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौपा। जो बिना करण वश सुभाष मिश्रा जो की बहुत समझदार लड़का था लेकिन ऐसी घटना उसके द्वारा करने पर घर के लोग हैरान रह गए जहां मां-बाप एवं परिवार में दुख का पहाड़ टूट पड़ा अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है।

जहां पर शोक संवेद व्यक्त करने के लिए काफी संख्या में क्षेत्र के लोग पहुंचे और इस दुःख की घडी में भगवान के श्री चरणों में मोक्ष मुक्ति प्रदान करने की मन्नत मांगी गई।

Exit mobile version